Post Views 01
January 16, 2026
अजमेर के गांधी भवन में सार्वजनिक पुस्तकालय के उन्नयन एवं नवीन निर्माण कार्य का शिलान्यास, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शिलान्यास कर पुस्तकालय के उन्नयन कार्य का किया औपचारिक शुभारंभ
लगभग 6 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से पुस्तकालय को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा।
अजमेर नगर निगम के अधीन गांधी भवन में अब हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर लाइब्रेरी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। बजट घोषणा में स्वीकृत करीब 6.50 करोड़ की लागत से इस लाइब्रेरी का निर्माण कराया जा रहा है। लाइब्रेरी करीब 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगी। इसमें आने वाले स्टूडेंट्स को फ्री वाई-फाई सहित आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। देवनानी ने कहा कि गांधी भवन एक प्राचीनतम वाचनालय एवं पुस्तकालय रहा है। इसके उन्नयन ओर विकास के लिए कई बार चर्चा हुई थी। प्राइवेट लाइब्रेरी में बच्चों से पढ़ने के लिए हजारों रुपए लिए जा रहे थे। इसको ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक लाइब्रेरी का निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए बजट घोषणा में स्वीकृति मिली इसलिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार साथ ही निगम महापौर ब्रजलता हाडा का भी धन्यवाद कि उन्होंने यहां पर लाइब्रेरी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। नए पुस्तकालय में पाठकों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए बेहतर अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।देवनानी ने कहा कि करीब साढ़े 4 हजार वर्ग मीटर में लाइब्रेरी तैयार की जाएगी। इसमें करीब 6.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। लाइब्रेरी को हाईटेक लाइब्रेरी के रूप में तैयार किया जाएगा। जी + 2 लाइब्रेरी में कंपीटीशन एग्जाम देने वाले स्टूडेंट और अन्य स्टूडेंट्स के लिए पढ़ने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा 2025- 26 में गांधी भवन लाइब्रेरी के उन्नयन के लिए 6.46 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। लाइब्रेरी पूरी तरह से एयर कंडीशन और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रहेगी।गांधी भवन को साथ में जोड़ते हुए इसे एक आदर्श पुस्तकालय के रूप में विकसित किया जाएगा। करीब 500 स्टूडेंट के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। लाइब्रेरी पूरी तरह से एयर कंडीशन होगी। शहर के बीच एक हाईटेक लाइब्रेरी बनने से गरीब और माध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को पठन पाठन में काफी मदद मिलेगी। यह हाईटेक लाइब्रेरी अगले वर्ष मकर संक्रांति के आसपास पूर्ण रूप से तैयार होगी जिसका लोकार्पण भी हम करेंगे।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved