Post Views 01
January 16, 2026
हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत हाथीखेड़ा में जमीनी विवाद में परिवार के लोगों पर परिवार के ही लोगों द्वारा किए गए हमले के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल, अजमेर के हाथीखेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर 8 जनवरी को परिवार के लोगों पर परिवार के ही अन्य सदस्यों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों ने जमीनी विवाद में परिवार के महिला पुरुषों और बच्चों पर कुल्हाड़ी और डंडों से जानलेवा हमला किया था। इसमें एक ही परिवार के 10 लोग घायल हुए थे। पुलिस गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। गौरतलब है कि पुलिस इस प्रकरण में पूर्व में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने के एएसआई रामसिंह ने बताया कि थाने पर हाथी खेड़ा गांव निवासी दिलखुश ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। 3/2026 दर्ज मुकदमें में कार्रवाई करते हुए हमले के बाद फरार चल रहे आरोपी सूरज सिंह पुत्र शंकर सिंह, जितेंद्र सिंह रावत उर्फ जीतू , शिव सिंह रावत पुत्र भीमा और भीमा उर्फ भीम सिंह पुत्र लादू सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved