Post Views 01
January 17, 2026
खरेकड़ी रोड पर सड़क के बीच नाग नागिन को देख मचा हड़कंप,
निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी के बकेट से घायल हुआ नाग तो नागिन हुई गुस्सा, मशक्कत के बाद रेस्क्यूर सुखदेव भट्ट ने नाग और नागिन को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा
खरेकड़ी रोड एक निजी होटल में निर्माण कार्य चल रहा था जहां पर जेसीबी के बकेट के नीचे आ जाने से एक नाग जख्मी हो गया। उसके बाद नागिन ने चारो तरफ कोहराम मचा दिया। समाज सेवक सज्जन चौहान ने कोबरा टीम राजस्थान के संस्थापक सुखदेव भट्ट से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर नाग नागिन के मौके पर होने की सूचना दी। भट्ट ने तूरानी मौके पर पहुंच कर देखा तो 5- 5 फिट लम्बे कोबरा सांप एक दूसरे के सामने कुंडली मार कर बैठे हुए थे। भट्ट ने बड़ी सूझ बूझ से नाग नागिन को सुरक्षित बचा कर लोगों का डर दूर किया तथा लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि कोबरा सांप काफी हद तक जोड़े में ही रहते हैं। इस स्थिति में खतरा महसूस होते ही गुस्सा दिखा कर लोगों को दूर रहने के लिए चेतावनी देते हैं। जिससे लोगों में दहशत व्याप्त हो जाती है।
स्थानीय नागरिक मुराद खान ने हिम्मत दिखाई और नाग नागिन को पकड़ने के लिए भट्ट की मदद की। इसके बाद भट्ट ने नाग नागिन के जोड़े को पकड़कर पास के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया तो लोगों ने राहत की सांस ली।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved