Post Views 41
January 18, 2026
अजमेर में 20-21 जनवरी को होगा अल्फ़ा-2026अरावली साहित्य महोत्सव का भव्य आयोजन
अजमेर।साहित्य, कला और विचार के संगम का प्रतीक अल्फ़ा-2026 (Arawlii Literature Festival of Ajmer) का आयोजन आगामी 20 एवं 21 जनवरी 2026 को मुकुंद गार्डन, नसीराबाद रोड, अजमेर में किया जाएगा। यह दो दिवसीय साहित्यिक महोत्सव प्रतिदिन प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक आयोजित होगा।
महोत्सव का उद्घाटन समारोह पद्म भूषण गुलाम मोहम्मद शेख एवं डॉ. एम. एल. स्वर्णकार के सान्निध्य एवं आशीर्वचनों के साथ सम्पन्न होगा। इसके पश्चात साहित्य, समकालीन विमर्श, कविता, कला एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे।
अल्फ़ा-2026 में देश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों, शिक्षाविदों और विचारकों की भागीदारी रहेगी। प्रमुख डेलिगेट्स में पद्म भूषण गुलाम मोहम्मद शेख, प्रयाग शुक्ल, पद्म श्री शीन काफ़ निज़ाम, पद्म श्री चन्द्र प्रकाश देवल, मुरली शिव रामकृष्णन, डॉ उषा वी पी, डॉ शालीन कुमार सिंह, डॉ. राजीव बगरट्टा, प्रो. सुधी राजीव, प्रो. शीला उपाध्याय, पूर्व कुलपति ओम थानवी, गौहर पीरज़ादा,, शहनाज़ बानो, भंवर मेघवंशी, तबीना अंजुम, नंदनी साहू, डॉ. एम. एल. स्वर्णकार, डॉ. देवव्रत शर्मा, डॉ. अजय नारायणन, तथा गोपाल आचार्य सहित अनेक विशिष्ट नाम शामिल हैं।
महोत्सव की विशेष आकर्षणों में स्कूल एवं एवं कॉले कॉलेज विद्यार्थियों के लिए ओपन माइक प्रतियोगिता, कविता कार्यशाला, आर्ट वर्कशॉप तथा ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता प्रमुख रहेंगी, जिससे युवा पीढ़ी को अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति का मंच मिलेगा।
अल्फ़ा-2026 का आयोजन ARAWLII (Academy of Raits and World Literati) द्वारा दयानंद कॉलेज, अजमेर के सहयोग से किया जा रहा है। इस महोत्सव के को-स्पॉन्सर के रूप में वंडर सीमेंट, कैशांगा एवं मयूर स्कूल, अजमेर का सहयोग प्राप्त है।
यह जानकारी अध्यक्ष डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा दी गई वार्ता के दौरान संरक्षक डॉ आशीष वर्मा, डॉ प्रीती वर्मा, चित्रा सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved