Post Views 01
January 18, 2026
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालाजी सेवा संस्थान और नया घर गुलाब बाड़ी के साथ तत्वाधान में 19 वां ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित, 250 यूनिट रक्त एकत्रित करने का रखा लक्ष्य
बालाजी सेवा संस्थान की ओर से रविवार को हर वर्ष की भांति 19वां ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया।बालाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष गणेश टांक ने बताया कि इसमें नया घर गुलाब बाड़ी और बालाजी सेवा संस्थान का पूर्ण सहयोग रहता है। तेजाजी की देवली में हर वर्ष की भांति आज यह कैंप लगाया है और अब तक ब्लड डोनेट का जो लक्ष्य 250 यूनिट था हम उसे 100 यूनिट पार कर चुके हैं और यह ब्लड डोनेशन कैंप 4:00 बजे तक चलेगा। इस मौके पर दक्षिण विधायक अनीता भदेल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही। ब्लड संग्रहण के लिए जनाना अस्पताल, जेएलएन अस्पताल और त्रिवेणी ब्लड बैंक से आई हुई टीम रक्त एकत्रित कर रही हैं ।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved