Post Views 01
January 18, 2026
थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 2 का दूसरे दिन दो पारियों में हुआ एग्जाम, हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने से यातायात व्यवस्था में बदलाव, बस स्टैंड पर मारामारी, केंद्रों पर सघन चेकिंग के बाद ही दिया जा रहा है प्रवेश
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आज दूसरे दिन रविवार को ग्रेड थर्ड टीचर लेवल-2 का एग्जाम अजमेर में 61 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुआ। परीक्षा देने के लिए 18 हजार 621 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे। पहली पारी में चेकिंग कर सुबह 8 से 9 बजे तक सेंटर पर एंट्री दी गई। इस दौरान शूज व मौजे तक खुलवाकर चेकिंग की गई। महिलाओं के स्टॉल, शॉल स्वेटर आदि उतरवाए गये। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए ।
पहली पारी का समय सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक था। दूसरी पारी के लिए एक बजे से एन्ट्री शुरू हुई। दो बजे तक एन्ट्री दी गई। तीन बजे एग्जाम शुरू हुआ। साढ़े पांच बजे पेपर खत्म हुआ।
सोमवार 19 जनवरी को प्रथम पारी में 15 सेंटर पर 3868, 19 जनवरी को द्वितीय पारी में 48 सेंटर पर 14128, 20 जनवरी को प्रथम पारी में 03 सेंटर पर 669, 20 जनवरी को द्वितीय पारी में 04 सेंटर पर 1008 कैंडिडेट्स शामिल होंगे।
कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की अधिकृत फर्म ने सीसीटीवी कैमरे और हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से तलाशी और बायोमेट्रिक व्यवस्था संभालीं हुई है। वहीं बोर्ड द्वारा निगरानी के लिए सतर्कता दल बनाए गए जिसमें एक आरएएस अधिकारी, एक आरपीएस अधिकारी और एक शिक्षा विभाग का अधिकारी शामिल है। परीक्षा को देखते हुए यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं। सावित्री स्कूल, जेल तिराहा, कलेक्ट्रेट के बाहर, रोडवेज बस स्टेंड और सेशन कोर्ट के बाहर ट्रैफिक का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है। इसके अलावा रोडवेज बसों की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके परीक्षा प्रारंभ होने और परीक्षा खत्म होने पर शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती है वहीं बसों में भी सीट को लेकर अभ्यर्थी मारामारी करते नजर आते हैं ।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved