For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 116521568
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: मौनी अमावस्या के दुर्लभ योग पर पुष्कर में उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने सरोवर में लगाई डुबकी |  Ajmer Breaking News: अजमेर में 20-21 जनवरी को होगा अल्फ़ा-2026अरावली साहित्य महोत्सव का भव्य आयोजन |  Ajmer Breaking News: गत 11 दिसंबर को हाई सिक्योरिटी जेल की चेकिंग के दौरान हार्ड कोर बंदियों से मिले स्मार्ट वॉच और चार्जर मामले में 5 और बंदियों को किया गिरफ्तार, सिविल लाइन थाना पुलिस कर रही है पूछताछ |  Ajmer Breaking News: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालाजी सेवा संस्थान और नया घर गुलाब बाड़ी के साथ तत्वाधान में 19 वां ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित, 250 यूनिट रक्त एकत्रित करने का रखा लक्ष्य |  Ajmer Breaking News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा "की रोल प्ले सेशन" कार्यशाला का आयोजन, विभिन्न जिलों से आए अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारियों ने लिया भाग |  Ajmer Breaking News: थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 2 का दूसरे दिन दो पारियों में हुआ एग्जाम, |  Ajmer Breaking News: लखन कोटडी इलाके में 244 स्थाई मतदाताओं का एस आई आर में नाम कटवाने को लेकर लोगों में आक्रोश,  |  Ajmer Breaking News: राजस्थान के विद्यार्थियों ने जाना ग्रीन ग्रोथ का महत्व, प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत, |  Ajmer Breaking News: खरेखड़ी रोड़ पुष्कर स्थित साईदत्त विकास साईधाम में रविवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर साई मंदिर का शुभारम्भ  विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। |  Ajmer Breaking News: अलवर गेट थाना अंतर्गत राजा साइकिल चौराहे के पास रेलवे क्वार्टर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात, | 

अजमेर न्यूज़: राजस्थान के विद्यार्थियों ने जाना ग्रीन ग्रोथ का महत्व, प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत,

Post Views 01

January 18, 2026

विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना व नवाचार की भावना हुई सशक्त

राजस्थान के विद्यार्थियों ने जाना ग्रीन ग्रोथ का महत्व, प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत,

विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना व नवाचार की भावना हुई सशक्त

अजमेर, 18 जनवरी। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति के तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सतत विकास एवं ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता 2025-26 का समापन रविवार को गरिमामय समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ रहे। अतिथियों द्वारा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

बोर्ड सचिव श्री राठौड़ ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में सतत विकास लक्ष्यों, पर्यावरण संरक्षण, नवाचार तथा कौशल आधारित सोच को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ना समय की आवश्यकता है। इससे विकसित भारत के संकल्प को साकार किया जा सकेगा।

प्रतियोगिताओं के परिणामों में निबंध प्रतियोगिता में बारां की भूमिका नागर ने प्रथम, ब्यावर की दिया शर्मा ने द्वितीय तथा सिरोही के दशरथ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ की हिमांशी मकवाना प्रथम, दौसा की संजना महावर द्वितीय एवं चूरु की ललिता राठौड़ तृतीय स्थान पर रहीं। आशु भाषण प्रतियोगिता में झुंझुनूं की ईशा शर्मा प्रथम, फलौदी की कृष्णा व्यास द्वितीय तथा कोटा की सानवी कसेरा तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं क्विज प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के परमेश्वर प्रजापत ने प्रथम, बारा के अजय बैरवा ने द्वितीय तथा बांसवाड़ा के कल्प जैन ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 51 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर 31 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर 21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि उनके खातों में स्थानांतरित की गई। इसके अतिरिक्त सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित प्रदर्शनी में राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सावित्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रदर्शनी सतत विकास लक्ष्य 3 गुड हेल्थ एवं वेल बीइंग से संबंधित थी। इसकी प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक सुश्री अनुपमा दोसाया एवं श्रीमती सुषमा अग्रवाल थी। प्रतियोगिता के कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहायक निदेशक श्री अरुण जोशी, सहायक लेखा अधिकारी श्री अर्जुन लाल एवं श्री अजय बंसल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में राजकीय सावित्री बालिका विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कविता अजवानी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं सहयोगी विभागों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को समझने की दिशा में एक सशक्त मंच सिद्ध हुई है।

इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगनारायण व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उषा कच्छावा, निदेशक शैक्षणिक श्रीमती दर्शना शर्मा, श्री दिनेश कुमार ओझा, श्री हरीश बेदी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved