Post Views 01
January 18, 2026
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा "की रोल प्ले सेशन" कार्यशाला का आयोजन, विभिन्न जिलों से आए अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारियों ने लिया भाग
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कृष्ण मुरारी जिंदल ने बताया कि प्राधिकरण के निर्देशन में एमसीसी जो कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय की मेडिसिन काउंसलिंग प्रोजेक्ट कमेटी है उसकी निर्देशन में मास्टर ट्रेनर के द्वारा अजमेर मुख्यालय पर अजमेर ब्यावर, भीलवाड़ा, टोंक मेड़ता, नागौर, जोधपुर के न्यायिक अधिकारी गण एवं अधिवक्ता गणों के द्वारा एक दिवसीय रोल प्ले सेशन में की ट्रेनिंग कराई जा रही है।
इसमें लगभग 62 कैंडिडेट्स के द्वारा भाग लिया जा रहा है और उसका उद्देश्य और मेडिएटर क्लब करना है जिससे की आगामी लोक अदालतों में मेडिएशन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से गति दी जा सके।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved