Post Views 41
January 17, 2026
अलवर गेट थाना अंतर्गत राजा साइकिल चौराहे के पास रेलवे क्वार्टर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात,
शातिर चोर मात्र आधा घंटे में घर की कुंडी खोलकर 40 हजार की नकदी सहीत सोने चांदी की जेवरात लेकर हुए फरार
अलवर गेट थाना अंतर्गत राजा साइकिल चौराहे के पास 1 नंबर रेलवे कॉलोनी में शातिर चोर दिन दहाड़े रेलवे कर्मचारी के घर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
शातिर चोरों ने सुबह के पौने 10 बजे के करीब मात्र 15 से 20 मिनट में वारदात को अंजाम देकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित 40 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली और फरार हो गए। रेल कर्मचारी भीखा राम मीणा ड्यूटी पर पर गया था और उसकी पत्नी अनीता मीणा बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थी। पीड़िता अनीता ने बताया कि राजा साइकिल चौराहे के पास फ्रेजर रोड पर रेलवे क्वार्टर में रहते हैं पति भीखाराम मीना सुबह ड्यूटी पर चले गए और वह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए गई हुई थी। उन्होंने बताया कि चोर क्वार्टर की दीवार फांद कर घर में घुसे ओर आधा घंटे में चोरों ने घर से 40 हजार नगदी सहित सोने की अंगूठी , बीटी आदि जेवरात और पर्स में रखे अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड सहित 40 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली । चोरी की सूचना अलवर गेट थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved