Post Views 01
January 18, 2026
लखन कोटडी इलाके में 244 स्थाई मतदाताओं का एस आई आर में नाम कटवाने को लेकर लोगों में आक्रोश,
आम आदमी पार्टी ने पत्रकार वार्ता कर जिला निर्वाचन अधिकारी से दोषी के खिलाफ कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की की मांग
अजमेर में गहन पुनरीक्षण कार्य (SIR) में 244 ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से कटवाने के लिए आवेदन किया गया, जो पिछले 30-40 सालों से उसी क्षेत्र के निवासी थे। जब लोगों ने इस बारे में पता किया, तो उन्हें एक युवक के बारे में जानकारी मिली। लोगों ने युवक को पकड़ कर पूछताछ की तो युवक ने बताया कि भाजपा के कुछ लोगों के कहने पर केवल खाली फार्म में साइन किए थे। इसके बाद लोगों ने युवक से निर्वाचन अधिकारी के नाम गलत आपत्ति दर्ज करवाने का लेटर लिखवाया और छोड़ दिया। ये मामला शनिवार को लाखन कोटड़ी इलाके का है।
आज इसी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश महासचिव कीर्ति पाठक, प्रदेश सचिव मीना त्यागी, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सनोद, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष उस्मान खान ने एक पत्रकार वार्ताकार जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है इस दौरान लखन कोटडी क्षेत्र की कुछ पीड़ित भाषण दे भी उनके साथ मौजूद थे।
गौरतलब है कि अजमेर उत्तर विधानसभा में भाग संख्या न्यू 162, पुरानी 138, वार्ड संख्या पुराना 11 और न्यू 13 में कुल 866 वोटर हैं। इनमें से 244 लोगों की अनुपस्थिति दर्ज करा दी गई। बीएलओ ने 16 जनवरी को जानकारी दी तो पता चला कि ऐसा करने वाला खेमराज नाम का आदमी है। खेमराज का किसी के पास एड्रेस और मोबाइल नंबर नहीं था। बाद में पता चला कि खेमराज हमारे ही क्षेत्र का रहने वाला था। हमने खेमराज को पकड़ लिया। पूछताछ में खेमराज ने बताया कि भाजपा के कुछ लोगों के कहने से उसने ने ऐसा किया। इसके बाद में उससे लेटर लिखवा कर जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved