June 10, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज यहां बताया कि यह घटना बीती रात हुई और हेड कॉन्स्टेबल को कथित आत्महत्या करने से रोकने की कोशिश में एक सिपाही घायल हो गया। उन्होंने बताया कि हरभगवान (46) नामक हेड कॉन्स्टेबल पिछले करीब ढाई साल से शाहाबाद डेयरी पुलिस थाने में पदस्थ था।
June 10, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: दार्जिलिंग रिपोर्ट । पश्चिम बंगाल के उत्तरी पहाड़ी इलाकों में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के दौरान दुकानों और होटलों के बंद रहने के बीच सेना ने कालिंपोंग, दार्जिलिंग और कुरसिओंग में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला। पहाड़ी इलाके में किसी भी तरह की ताजा हिंसा दर्ज नहीं की गई है। गुरुवार को जीजेएम के हजारों आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने एक अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर दार्जिलिंग में आगजनी की थी और पुलिस पर पत्थर फेंके थे, जिसमें 15 लोग घायल हुए थे।
June 10, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: श्रीनगर रिपोर्ट । सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास का सिलसिला जारी है और भारतीय सैनिकों की ओर से घुसपैठियों और आतंकवादियों को मार गिराने का सिलसिला भी जारी है। जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सुरक्षा बलों ने आतंकियों और घुसपैठियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम करते हुए पांच घुसपैठियों को मार डाला।
June 10, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली रिपोर्ट । आय कर रिटर्न दाखिल करने वालों को अपने स्थायी खाता संख्या, पैन को आधार के साथ अनिवार्य रूप से जोड़ना होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है। हालांकि सर्वोच्च अदालत ने इसके लिए तय की गई आखिरी समय सीमा को खत्म कर दिया है। सरकार ने 30 जून तक अनिवार्य रूप से पैन और आधार जोड़ने का समय दिया था। लेकिन अदालत ने कहा है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का फैसला आने तक बिना आधार से जुड़े पैन को अमान्य नहीं किया जा सकेगा। यानी अगर एक जुलाई तक संविधान पीठ का फैसला नहीं आता है तो जिन लोगों का पैन और आधार नहीं जुड़ा होगा वे एक जुलाई के बाद भी आय कर रिटर्न दाखिल कर सकेंगे।
June 10, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली रिपोर्ट। टेलीविजन चैनल एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के यहां सीबीआई के छापों का विरोध करने के लिए पत्रकारिता के दिग्गज शुक्रवार को प्रेस क्लब में जुटे और एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ने का संकल्प किया। सीबीआई की कार्रवाई का विरोध करने के लिए जुटे पत्रकारों ने कहा कि प्रेस की आजादी को खत्म करने के हर प्रयास का विरोध किया जाएगा।
June 10, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- किसान आंदोलन अब कई राज्यों में है और कई में चिंगारी लिए हुए है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हिंसा हो चुकी है तो राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा जैसे राज्यों में भी चिंगारी है। जाहिर है मुद्दा किसी एक राज्य विशेष का नहीं है। आज महाराष्ट्र में किसान परिवार के एक नौजवान ने आत्महत्या की। सारा मामला खेतों-किसानों की दशा और हालिया दो फसलों की किसान कमाई पर केंद्र सरकार की नोटबंदी के पाले की बदौलत है
June 10, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा का शुक्रवार को घोषित किए परिणाम में एटा जिले में दो सगी बहनों ने हाईस्कूल और इंरमीडिएट परीक्षा में जिला में टॉप किया हैं। शायद यह पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसा पहला मामला है जिसमे दो सगी बहनो ने हाई स्कूल और इंटर में जिला टॉप किया है। एटा जिले की अलीगंज तहसील में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार के घर में दोहरी खुशी उस समय आई जब उनकी बड़ी बेटी युक्ता यादव ने इंटर की परीक्षा में 93.60 फीसदी अंक हांसिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि युक्त की छोटी बहन श्रष्टि ने भी हाईस्कूल की परीक्षा में 93.67 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया दोनों बहने अलीगंज के आर डी इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं ।
June 10, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: देहरादून रिपोर्ट । उत्तराखंड में आज बद्रीनाथ से उड़ान भरने के कुछ देर बाद श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए। हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। दिल्ली में नागर विमानन महानिदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल में शामिल एक इंजीनियर की इस हादसे में मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए।
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भूतत्व एवं खनिकर्म के ई-वेब पोर्टल के लागू हो जाने से कई समस्याओं से निजात मिलेगी और धन की भी बचत होगी। मुख्यमंत्री ने देर शाम भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा तैयार कराए गए ई-वेब पोर्टल को लांच किया। उन्होंने कहा कि अब खनिजों के परिवहन के लिए ई-ट्रांजिट पास की व्यवस्था उपलब्ध हो गई है। इस अवसर पर उन्होंने एक लाभार्थी को ई-ट्रांजिट पास प्रदान भी किया।
June 9, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली इस वक्त देश के दो बड़े राज्य- महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश किसान आंदोलन के दौर से गुजर रहे हैं। कर्नाटक, पंजाब और गुजरात में इसकी जमीन तैयार हो रही है। तमिलनाडु के किसान फिर से शक्ति प्रदर्शन के लिए ऊर्जा ले रहे हैं तो यूपी के किसान वेट ऐंड वॉच की स्थिति में हैं। इन सबकी पृष्ठभूमि में कर्जमाफी की मांग है। इस सच को समझते हुए भी कि कर्जमाफी किसानों की समस्याओं का स्थायी हल नहीं है, इसके बावजूद इस मुद्दे को अगर हवा मिल रही है तो यह सवाल स्वाभाविक है कि आखिर इसकी वजह क्या है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved