For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 116438594
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: मौनी अमावस्या के दुर्लभ योग पर पुष्कर में उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने सरोवर में लगाई डुबकी |  Ajmer Breaking News: अजमेर में 20-21 जनवरी को होगा अल्फ़ा-2026अरावली साहित्य महोत्सव का भव्य आयोजन |  Ajmer Breaking News: गत 11 दिसंबर को हाई सिक्योरिटी जेल की चेकिंग के दौरान हार्ड कोर बंदियों से मिले स्मार्ट वॉच और चार्जर मामले में 5 और बंदियों को किया गिरफ्तार, सिविल लाइन थाना पुलिस कर रही है पूछताछ |  Ajmer Breaking News: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालाजी सेवा संस्थान और नया घर गुलाब बाड़ी के साथ तत्वाधान में 19 वां ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित, 250 यूनिट रक्त एकत्रित करने का रखा लक्ष्य |  Ajmer Breaking News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा "की रोल प्ले सेशन" कार्यशाला का आयोजन, विभिन्न जिलों से आए अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारियों ने लिया भाग |  Ajmer Breaking News: थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 2 का दूसरे दिन दो पारियों में हुआ एग्जाम, |  Ajmer Breaking News: लखन कोटडी इलाके में 244 स्थाई मतदाताओं का एस आई आर में नाम कटवाने को लेकर लोगों में आक्रोश,  |  Ajmer Breaking News: राजस्थान के विद्यार्थियों ने जाना ग्रीन ग्रोथ का महत्व, प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत, |  Ajmer Breaking News: खरेखड़ी रोड़ पुष्कर स्थित साईदत्त विकास साईधाम में रविवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर साई मंदिर का शुभारम्भ  विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। |  Ajmer Breaking News: अलवर गेट थाना अंतर्गत राजा साइकिल चौराहे के पास रेलवे क्वार्टर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात, | 

राष्ट्रीय न्यूज़: केंद्र के चलते फसल खरीद की नकदी नहीं!

Post Views 11

June 10, 2017

रिपोर्ट- किसान आंदोलन अब कई राज्यों में है और कई में चिंगारी लिए हुए है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हिंसा हो चुकी है तो राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा जैसे राज्यों में भी चिंगारी है। जाहिर है मुद्दा किसी एक राज्य विशेष का नहीं है। आज महाराष्ट्र में किसान परिवार के एक नौजवान ने आत्महत्या की। सारा मामला खेतों-किसानों की दशा और हालिया दो फसलों की किसान कमाई पर केंद्र सरकार की नोटबंदी के पाले की बदौलत है। इन किसानों को भाजपा व नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कर्ज माफी, आय दोगुनी का वायदा किया था। पर न किसान ने सोचा और न सरकार ने सोचा था कि ऐसा कुछ भी होगा जिससे उसे सोयाबीन, कपास, आलू, टमाटर या गेंहू किसी भी फसल को बेचने में दिक्कत होगी या मंडी में पहले हाथोहाथ नकद जो पैसा मिल जाया करता था वह मिलेगा नहीं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गलती की जो गांव-देहात में बैंकों की जमीनी हकीकत को भूल केंद्र सरकार की चेक से पेमेंट पर खरीद के आदेश दिए। यो केंद्र का डंडा सौ फीसदी कैशलेस का था पर मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को पचास प्रतिशत नगद और आधी राशि आरटीजीएस के जरिए देने का ऐलान किया। पर यह भी हकीकत मे बेमतलब था। इसलिए कि राज्य के सहकारी बैंक कंगाली की हालत में हैं। रिजर्व बैंक से करेंसी की पर्याप्त आपूर्ति ही नहीं है। मंडियों में नगदी का संकट है। केवल एक मंडी में ही 90 करोड़ की फसल किसानों ने बेची और उन्हें भुगतान केवल सात करोड़ का हो पाया। ऐसे में किसान बौखलाएं नहीं तो करें क्या ? बैंकों में पर्याप्त राशि पहुंचाने का जिम्मा केन्द्र सरकार पूरा तो करा सकती है, मगर उससे कहे कौन? दिल्ली की मोदी सरकार ने आज इतना खौफ बना रखा हा कि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी उसे यह आईना दिखाने की स्थिति में नहीं है कि गरीब- किसान, गांव में व्यवहार नकदी में होगा।

प्रदेश में नौंवे दिन भी किसानों का आंदोलन जारी रहा। राजधानी के आसपास काफी उपद्रव हा। आंदोलनकारियों ने ट्रक समेत कई वाहन फूंक डाले। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आंदोलन अब अराजक हो गया है। शनिवार को किसान प्रदेशभर में जेलभरो आंदोलन करेंगे तो उधर शिवराज सिंह भोपाल के दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठकर चर्चा के लिए किसानों के आने का इंतजार करेंगे। यह स्थिति आज की है। लेकिन एक जुलाई से जीएसटी के लागू होने के डर ने व्यापारियों को भी खदबदा दिया है। जुलाई से पहले ही व्यापारियों ने गोदाम खाली कर लिए हैं। किसान संघ औऱ व्यापारी संघ मिलकर बैठकें करने लगे हैं जो आगे चलकर आंदोलन को और उग्र बना सकते हैं।


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved