Post Views 861
June 9, 2017
एयर इंडिया के विमान का टायर अचानक फटने से हड़कंप मच गया. यह दुर्घटना उस समय हुई जब एयर इंडिया का विमान जम्मू एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था. यह विमान दिल्ली से जम्मू पहुंचा था. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. अभी तक धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है.एयर इंडिया की फ्लाइट 821 दिल्ली से जम्मू पहुंची थी. हालांकि अभी तक विमान के टायर फटने की वजह साफ नहीं हो पाई है. हाल ही में कई विमान हादसे देखने को मिले हैं. पिछले दिनों दो पायलटों के साथ युद्धक विमान सुखोई 30 एमकेआई लापता हो गया था, जिसका ब्लैक बॉक्स अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों से बरामद हुआ था. हालांकि चालक दल के सदस्यों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved