Post Views 741
June 9, 2017
जब से कैमरा हर हाथ का खिलौना हो गय़ा. कैमरे की नज़र घर, बाजार, सड़क, गली, मोहल्ले का कोना-कोना हो गया. तब से जुर्म और जुर्म की दुनिया की पूरी तस्वीर ही बदल कर रह गई है. वारदात में हम आपकों एक ऐसी वारदात दिखाने जा रहे हैं जो जब हुई तब कैमरा ऑन था. इसीलिए इस वारदात को कैमरे ने रिकार्ड कर लिया. बात करते हैं लखनऊ के करीब हुए एक ट्रिपल मर्डर से. लूट के इरादे से बदमाशों ने कैसे एक कारोबारी, उसकी बीवी और बेटे को सरेआम मार डाला. आप खुद देखिए और सोचिए कि य़ोगी के यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या हालत है.
सीसीटीवी में कैद ट्रिपल मर्डर
एक तरफ़ यूपी सरकार गुंडे बदमाशों को चेतावनी देते नहीं थक रही, तो वहीं दूसरी तरफ़ बदमाश ताबड़तोड़ वारदातों से पीछे नहीं हट रहे. ताज़ा मामला लखनऊ के क़रीब सीतापुर का है. जहां बीते मंगलवार की रात बाइक पर आए लुटेरों ने एक कारोबारी और उसके परिवार को निशाना बनाया. बदमाशों ने कारोबारी का बीवी-बच्चों समेत क़त्ल कर दिया और इत्तेफ़ाक से ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई.
लूट के लिए खौफनाक हत्याकांड
ये वारदात यूपी के सीतापुर की है. सीतापुर के पॉश इलाक़ों में से एक यानी चर्च रोड पर बीते मंगलवार रात को एक ऐसी वारदात हुई कि सुननेवालों के होश उड़ गए. यहां बाइक पर आए लुटेरों के एक गैंग ने ना सिर्फ़ पीछा कर एक कारोबारी को उसके घर के सामने रोका, बल्कि कारोबारी के साथ-साथ गोली मार कर उसकी बीवी और बेटे की भी जान ले ली. और लाखों रुपये से भरा बैग लूट कर फ़रार हो गए. यानी लूट के चक्कर में सरेआम ट्रिपल मर्डर कर दिया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved