For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102263207
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 

Ajmer News:

June 18, 2017

अजमेर न्यूज़: बिस्किट की आड़ में ले जाई जा रही 85 लाख कीशराब जप्त

अजमेर न्यूज़: नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने रविवार को बिस्किट की आड़ में हरियाणा से उदयपुर ले जाई जा रही अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त किया। पकड़ी गई शराब की कीमत 85 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक ड्राईवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया है। 

June 18, 2017

अजमेर न्यूज़: एस पी के समक्ष खुली पुलिस की पोल

अजमेर न्यूज़: जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने अपराधियों पर लगाम कसने के साथ पुलिस का आदर्श वाक्य आम जनमानस में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से अजमेर जिले के पुलिस कप्तान राजेंद्र सिंह ने अब कमर कस ली है लेकिन SP की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर बनाई गई रणनीति कितनी सफल होगी इसकी बानगी आज उनके सामने ही उस वक्त देखने को मिली जब वह शहर की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और पुख्ता बनाए रखने के लिए उपयोग में लाए जा रहे

June 18, 2017

अजमेर न्यूज़: रेड्क्रोस में चिकित्सा शिविर का आयोजन

अजमेर न्यूज़: भारतीय रेडक्रास समिति , सीनियर सिटिजन्स सोसायटी ग्रुप -3,  सिविल लाइन्स व आई केयर फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधन में रविवार को प्रातः 7ः00 से दोपहर 12 बजे तक चिकित्सा जॉंच व परामर्श शिविर रेडक्रास सभा भवन मे  आयोजित किया  

June 18, 2017

अजमेर न्यूज़: मात्र 39 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा

अजमेर न्यूज़: यूपीएससी की ओर से सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा का रविवार को आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए अजमेर में 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। परीक्षा देने के लिए मात्र 39 प्रतिषत अभ्यर्थी ही परीक्षा केन्द्र पहुंचे।

June 18, 2017

अजमेर न्यूज़: आज एक और फर्जीवाड़े की वारदात आई सामने

अजमेर न्यूज़: अजमेर के शास्त्रीनगर इलाके में संचालित कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालक पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अध्ययनरत बच्चों की फीस हड़पने और लगभग 3 महीने से इंस्टिट्यूट में कार्यरत शिक्षकों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रवासियों ने खासा हंगामा खड़ा कर दिया

June 18, 2017

अजमेर न्यूज़: हादसों के बाद ही क्यों जागता है प्रशासन

अजमेर न्यूज़: शास्त्राीनगर में 17 जून को लोगों के दिलों को झकझोर देने वाले हादसे के बाद रविवार को आखिकर यातायात पुलिस प्रशासन की नींद खुल ही गई है। यातायात  पुलिस ने पूरे शहर भर में कार्रवाई करते हुये  आठ ट्रेक्टरµट्राली जब्त करके उनके खिलाप€ विभागीय कार्यवाही शुरु की है।

June 18, 2017

अजमेर न्यूज़: विद्युत निगम के कर्मचारियों का आक्रोश बरकरार है

अजमेर न्यूज़: सरकार की ओर से अजमेर शहर के विद्युत वितरण व्यवस्था को निजी हाथों मैं सौंपने का मानस बनाते हुए करोड़ों रुपए के इस व्यवसाय को टाटा पावर के हाथ में देने का फैसला कर लिया हो लेकिन अभी भी बिजली के निजीकरण और फ्रेंचाईजी व्यवस्था के खिलाफ विद्युत निगम के कर्मचारियों का आक्रोश बरकरार है आज श्रमिक संघ की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संघ के सदस्यों ने सरकार और निगम के एमडी पर Tata कंपनी का एजेंट होने के तौर पर काम करने का सीधा आरोप लगा दिया संघ के नेता धर्म पारवानी और विनीत जैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा

June 18, 2017

अजमेर न्यूज़: अजमेर में लावारिस अवस्था में मिला एक अनाथ

अजमेर न्यूज़: अजमेर में लावारिस अवस्था में मिले एक अनाथ बच्चे का उपचार संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के शिशु रोग विभाग में जारी है लगभग डेढ़ माह से यह बच्चा अस्पताल में उपचार ले रहा है अस्पताल प्रशासन द्वारा  लावारिस बच्चे की सिवा में किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं है अस्पताल प्रबंधन इस मासूम जान को बचाने के हर संभव प्रयास कर रहा है इसी के चलते अस्पताल प्रशासन की ओर से इस बच्चे की सेवा के लिए अस्पताल कर्मी और एक गार्ड की ड्यूटी भी लगाई गई है

June 18, 2017

अजमेर न्यूज़: समर कैंप के समापन समारोह मैं पुरस्क्रत हुए प्रतिभागी

अजमेर न्यूज़: युवा सेवा संस्था की ओर से आयोजित 1 माह के समर कैंप का समापन समारोह आज महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनीता भदेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया इस समारोह के दौरान इस शिविर में एक महीने तक विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी कलाओं के जलवे बिखेरे इस शिविर के दौरान बच्चों को नृत्य पेंटिंग ड्राइंग डांस मेहंदी सिलाई कढ़ाई और ब्यूटी पार्लर के कोर्स सहित अनेक कोर्स करवाए गए थे

June 18, 2017

अजमेर न्यूज़: विशाल चिकित्सा शिविर आज 

अजमेर न्यूज़: भारतीय रेडक्रास समिति , सीनियर सिटिजन्स सोसायटी ग्रुप -3,  सिविल लाइन्स व आई केयर फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधन में रविवार दि. 18 जून  2017 को प्रातः 7ः00 से दोपहर 12 बजे तक चिकित्सा जॉंच व परामर्श शिविर रेडक्रास..........

June 18, 2017

अजमेर न्यूज़: उपहारों के साथ फादर्स डे को बनाएं स्पेशल

अजमेर न्यूज़: एक पिता बेटी का पहला आदर्श होता है और अपने बेटे का पहला हीरो. एक पिता ही है जो हमेशा आपने बच्‍चों के लड़खड़ाते कदमों को संभालने की कोशिश करता है, जो खुद तकलीफ उठाकर अपने बच्चों को दुनियाभर की खुशियां देने के हर संभव प्रयास करता है. अगर आप कभी गलत होते हैं तो वो आपको सही रास्ता दिखाते हैं,

June 18, 2017

अजमेर न्यूज़: फादर्स डे

अजमेर न्यूज़: फादर्स डे पूरे देश में खूब धूमधाम से मनाया जाता है. कोई इसे घर पर तो कोई सिनेमा या डिनर ऑर्गेनाइज करके मनाता है. ऐसा माना जाता है कि 16 वीं सदी से पिता शब्द अस्तित्व में आया था. पिता को अपने प्रेम का अहसास दिलाने का ये सबसे अहम दिन हर किसी कि लिए विशेष होता है. कभी-कभी समय निकालकर पिता के साथ बैठना, उनकी बातें, उनकी सोच-अनुभव, बीता हुआ जीवन, उनसे जुड़ी घटनाओं को बताते हुए उनकी आंखें चमक उठती हैं. इनकी ये बातें आपका भी मन को खुश कर देती हैं.




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved