Post Views 1151
June 18, 2017
अजमेर सिटी रिपोर्टर- अजमेर के शास्त्रीनगर इलाके में संचालित कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालक पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अध्ययनरत बच्चों की फीस हड़पने और लगभग 3 महीने से इंस्टिट्यूट में कार्यरत शिक्षकों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रवासियों ने खासा हंगामा खड़ा कर दिया इंस्टिट्यूट संचालक वीरेंद्र जैन पर लोगों के लगभग 3500000 रुपए हड़पने और फरार होने का आरोप लगाते हुए गुस्साए क्षेत्रवासियों ने क्रिश्चियन गंज थाने में जैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है क्षेत्रवासियों का आरोप है कि इंस्टीट्यूट के नाम पर वीरेंद्र जैन ने बड़ी संख्या में यहां रहने वाले लोगों के बच्चों को शिक्षा देने की बात कहते हुए उनके अभिभावकों से एकमुश्त मोटी राशि वसूली है तो वहीं दूसरी ओर उसके इंस्टिट्यूट में कार्यरत शिक्षकों के पिछले 3 माह के वेतन भी बकाया है यह सभी चुकाने की बजाए वीरेंद्र जैन रातों-रात इंस्टिट्यूट पर ताला लगाकर फरार हो गया इस पूरे मामले को लेकर जब गुस्साए लोगों ने जैन के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने भी उसे दो टूक जवाब देते हुए कह दिया कि जिस को पैसे दिए हैं उसे ही पकड़ लो ऐसी स्थिति में बच्चों के भविष्य पर अंधकार के बादल आने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रवासियों ने अपने रोज का इजहार किया थाने पहुंचे क्षेत्रवासियों ने वीरेंद्र जैन के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved