Post Views 861
June 18, 2017
सिटी रिपोर्टर- नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने रविवार को बिस्किट की आड़ में हरियाणा से उदयपुर ले जाई जा रही अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त किया। पकड़ी गई शराब की कीमत 85 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक ड्राईवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी लक्ष्मणाराम चैधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी कर उदयपुर ले जाई जा रही है। इस पर झड़वासा के निकट हाईवे पर नाकाबंदी कर जाल बिछाया गया। जिसमें एक हरियाणा नम्बर के ट्रक को रोका गया तो चालक ने बिस्किट भरे होने की बात कही। ट्रक में उपर बिस्किट भी रखे हुए थे जिसकी खूषबू आ रही थी लेकिन चालक की बात से संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई तो नीचे हरियाणा निर्मित शराब के कार्टून दिखे। इस पर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर ट्रक को थाने ले जाया गया। उन्होंने कहा कि ट्रक में 993 कार्टून शराब के मिले जिसकी कीमत 85 लाख रूपए है। उन्होंने कहा कि जिस ट्रक में शराब ले जाई जा रही थी उक्त ट्रक भी चोरी किया गया है। ट्रक चालक पंजाब के पटियाला निवासी सुरजीत सिंह और खलासी सतवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मुख्य तस्कर का सुराग लगाया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved