June 17, 2017
अजमेर न्यूज़: प्राथमिक शिक्षा वर्ग को अविनाश माहेश्वरी विद्यालय ,भगवान गंज में सम्पन्न हुआ । यह वर्ग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजयमेरु विभाग का शिविर था ।जिसमें पूरे अजमेर महानगर, अजमेर ,ब्यावर एवम किशनगढ़ के स्वयंसेवकों ने भाग लिया । इस आवासीय शिविर में 7 दिन 24 घंटे शारिरिक ,बौद्धिक एवम वैचारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया ।वर्ग के कार्यवाह बृजेश जी मिश्रा थे...
June 17, 2017
अजमेर न्यूज़: शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने आज नसियां में जैन संत प्रसन्न सागर महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को प्रेरणा देने के लिए संत महात्माओं और लोक नायकों के पाठ सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल कर रही है। पिछले तीन सालों में शिक्षा के जरिए युवाओं में संस्कार और राष्ट्रगौरव को जागृत करने का काम किया गया है।
June 17, 2017
अजमेर न्यूज़: शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि दिव्यांग हमारे समाज का अभिन्न अंग है। वे ईश्वर की असीम अनुकम्पा प्राप्त होते हैं, उनसे संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाना चाहिए। राज्य सरकार ने दिव्यांगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इन योजनाओं का लाभ सभी पात्रा व्यक्तियों को दिया जाएगा।
June 17, 2017
अजमेर न्यूज़: शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि योग के कुछ नियमों का नियमित पालन कर अभ्यास किया जाए तो स्वास्थ्य के लिए बेहतर परिणाम हासिल हो सकते हैं। अभ्यास के समय आरामदायक स्थिति में शरीर एवं श्वास-प्रश्वास की सजगता से योग आरम्भ किया जाता है। विशेष निर्देश के अलावा नासिका से ही श्वसन किया जाना चाहिए। शरीर को लचीला एवं तनावमुक्त रखकर योगाभ्यास किया जाए।
June 17, 2017
June 17, 2017
अजमेर न्यूज़: पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के प्रशिक्षण में बालिकाएं सेल्फी से आगे मौजूद फोटोग्राफी की दुनियां से रूबरू हो रही है। अन्तर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर एवं अवार्डी दीपक शर्मा बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। प्रशिक्षण के दौरान सेल्फी लेने के तरीके और उसके आगे की फोटोग्राफी पर विस्तार पूर्वक बालिकाएं सीख रही है
June 17, 2017
अजमेर न्यूज़: पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर में शनिवार को बालिकाओ के लिए आयोजित विशेष सत्रा में महिला अधिकारो के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राकेश गोरा ने कहां कि प्राधिकरण के द्वारा महिलाओ एवं जरुरतमंद को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
June 17, 2017
अजमेर न्यूज़: अजमेर। जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह चौधरी ने शनिवार को पुलिस लाईन स्थित सभागार में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कानून व्य्ावस्था सहित सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियानों पर चर्चा की गई। बैठक अजमेर पुलिस लाइन में आय्ाोजित की गई, जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उपाधीक्षको के साथ सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया की जिले के पुराने फरार अपराधियों को लेकर चर्चा की गई। वह जिले की पुलिस को इसमें काफी सफलता भी मिली है, वह इसके लिए नए तरीके से की जा रही है, जिससे बाकि बचे बदमाशो को पकडा जा सके, इसके साथ ही सडक दुर्घटना के विषय में भी चर्च की गई है।
June 17, 2017
अजमेर न्यूज़: हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में आज योमे अली का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। दरगाह के अहाता-ए-नूर में पहले कुरानख्वानी हुई बाद में तिलावते कुरान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।दरगाह में मौजूद ज़ायरीने ख्वाजा ने कार्यकम में शिरकत की। कार्यक्रम में हज़रत अली की जीवनी पर प्रकाश भी डाला गया ओर सलातो सलाम पेश किए गए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved