For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102263205
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 

Ajmer News:

June 17, 2017

अजमेर न्यूज़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजयमेरु विभाग का 7 दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग सम्पन्न

अजमेर न्यूज़: प्राथमिक शिक्षा वर्ग को अविनाश माहेश्वरी विद्यालय ,भगवान गंज में सम्पन्न हुआ । यह वर्ग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजयमेरु विभाग का शिविर था ।जिसमें पूरे अजमेर महानगर, अजमेर  ,ब्यावर एवम किशनगढ़   के स्वयंसेवकों ने भाग लिया ।  इस आवासीय शिविर में 7 दिन 24 घंटे शारिरिक ,बौद्धिक एवम वैचारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया ।वर्ग के कार्यवाह बृजेश जी मिश्रा थे...

June 17, 2017

अजमेर न्यूज़: संत महापुरूषों का पाठ्यक्रम देगा युवाओं को प्रेरणा- देवनानी

अजमेर न्यूज़: शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने आज नसियां में जैन संत प्रसन्न सागर महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को प्रेरणा देने के लिए संत महात्माओं और लोक नायकों के पाठ सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल कर रही है। पिछले तीन सालों में शिक्षा के जरिए युवाओं में संस्कार और राष्ट्रगौरव को जागृत करने का काम किया गया है। 

June 17, 2017

अजमेर न्यूज़: दिव्यांग समाज का अंग, सरकार देगी पूरी सहायता - देवनानी

अजमेर न्यूज़: शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि दिव्यांग हमारे समाज का अभिन्न अंग है। वे ईश्वर की असीम अनुकम्पा प्राप्त होते हैं, उनसे संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाना चाहिए। राज्य सरकार ने दिव्यांगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इन योजनाओं का लाभ सभी पात्रा व्यक्तियों को दिया जाएगा। 

June 17, 2017

अजमेर न्यूज़: तनाव मुक्त होकर योग से मिलेंगे बेहतर परिणाम - देवनानी

अजमेर न्यूज़: शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री  वासुदेव देवनानी ने कहा कि योग के कुछ नियमों का नियमित पालन कर अभ्यास किया जाए तो स्वास्थ्य के लिए बेहतर परिणाम हासिल हो सकते हैं। अभ्यास के समय आरामदायक स्थिति में शरीर एवं श्वास-प्रश्वास की सजगता से योग आरम्भ किया जाता है। विशेष निर्देश के अलावा नासिका से ही श्वसन किया जाना चाहिए। शरीर को लचीला एवं तनावमुक्त रखकर योगाभ्यास किया जाए। 

June 17, 2017

अजमेर न्यूज़: पाक में हिन्दूओं पर अमानवीय अत्याचार को रोके सरकार

अजमेर न्यूज़: पाक में हिन्दूओं पर अमानवीय अत्याचार को रोके सरकार

June 17, 2017

अजमेर न्यूज़: प्रदेश के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सरार्फ़ के अजमेर आगमन पर तैयारियां धरी की धरी

अजमेर न्यूज़: प्रदेश के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सरार्फ़ के अजमेर आगमन पर तैयारियां धरी की धरी

June 17, 2017

अजमेर न्यूज़: वार्ड नंबर 3 मैं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

अजमेर न्यूज़: वार्ड नंबर 3 मैं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

June 17, 2017

अजमेर न्यूज़: सिंधी समाज की ओर से सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा आज रवाना हुई

अजमेर न्यूज़: सिंधी समाज की ओर से सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा आज रवाना हुई

June 17, 2017

अजमेर न्यूज़: सेल्फी से आगे भी है फोटोग्राफी की दुनियां

अजमेर न्यूज़: पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के प्रशिक्षण में बालिकाएं सेल्फी से आगे मौजूद फोटोग्राफी की दुनियां से रूबरू हो रही है। अन्तर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर एवं अवार्डी  दीपक शर्मा बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। प्रशिक्षण के दौरान सेल्फी लेने के तरीके और उसके आगे की फोटोग्राफी पर विस्तार पूर्वक बालिकाएं सीख रही है

June 17, 2017

अजमेर न्यूज़: बालिकाओ को महिला अधिकारो के प्रति जागरुक रहने का दिया संदेश

अजमेर न्यूज़: पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर में शनिवार को बालिकाओ के लिए आयोजित विशेष सत्रा में महिला अधिकारो के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राकेश गोरा ने कहां कि प्राधिकरण के द्वारा महिलाओ एवं जरुरतमंद को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

June 17, 2017

अजमेर न्यूज़:   पुलिस कप्तान चौधरी ने पुलिस अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक

अजमेर न्यूज़:  अजमेर। जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह चौधरी ने शनिवार को पुलिस लाईन स्थित सभागार में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कानून व्य्ावस्था सहित सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियानों पर चर्चा की गई। बैठक अजमेर पुलिस लाइन में आय्ाोजित की गई, जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उपाधीक्षको के साथ सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया की जिले के पुराने फरार अपराधियों को लेकर चर्चा की गई। वह जिले की पुलिस को इसमें काफी सफलता भी मिली है, वह इसके लिए नए तरीके से की जा रही है, जिससे बाकि बचे बदमाशो को पकडा जा सके, इसके साथ ही सडक दुर्घटना के विषय में भी चर्च की गई है।

June 17, 2017

अजमेर न्यूज़: योम -ए - अली का कार्यक्रम दरगाह में हुआ आयोजित

अजमेर न्यूज़: हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में आज योमे अली का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। दरगाह के अहाता-ए-नूर में पहले कुरानख्वानी हुई बाद में तिलावते कुरान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।दरगाह में मौजूद ज़ायरीने ख्वाजा ने कार्यकम में शिरकत की। कार्यक्रम में हज़रत अली की जीवनी पर प्रकाश भी डाला गया ओर सलातो सलाम पेश किए गए।




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved