Post Views 831
June 17, 2017
अजमेर । पाकिस्तान के थार में 16 वर्षिय रविता मेघवार का जबरन धर्मान्तरण कर उसका धर्म परिवर्तन कर जबरन पुरे परिवार को धोखे से नीद की गोलिया खिला कर सैयद समुदाय के लोग अपहरण कर ले गये है और आमनवीय ज्यादतीयां कर रहे हैं। विभाग मंत्राी विहिप शशि प्रकाश इन्दोरियां ने बताया कि रविता के पिता सतराम मदद के लिये दर दर की ठोकरे खा रहे हैं पर उनकी कोई मदद नही कर रहा है। पाकिस्तान में हिन्दूओं पर लगातार अत्याचार जबरन अपहरण, निकाह, धर्म परिवर्तन ना मानने पर हत्याऐं हो रही हैं। विश्व हिन्दू परिषद ने प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्रा लिखकर मांग की है कि पाकिस्तान में हिन्दूओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये अन्यथा पाकिस्तान से सभी प्रकार के सम्बन्ध विच्छेद हो।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved