Post Views 1041
June 17, 2017
अजमेर। पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के प्रशिक्षण में बालिकाएं सेल्फी से आगे मौजूद फोटोग्राफी की दुनियां से रूबरू हो रही है। अन्तर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर एवं अवार्डी दीपक शर्मा बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। प्रशिक्षण के दौरान सेल्फी लेने के तरीके और उसके आगे की फोटोग्राफी पर विस्तार पूर्वक बालिकाएं सीख रही है। फोटोग्राफी के कला तथा विज्ञान के स्वरूप को सबके सामने खोलकर रखा गया। इससे बालिकाओं को बदलते समाज में फोटोग्राफी की महत्वपूर्ण भूमिका का पता चला। सोशल मीडिया के समय में स्टील, डिजीटल एवं आॅनलाईन फोटोग्राफी की आवश्यकता बतायी गई। शिविर में बालिकाओं ने माॅडलिंग और पोटेªट फोटोग्राफी की बारीकियां सीखी । कैमरे के साथ साथ मोबाईल से भी अच्छी फोटोग्राफी करने के लिए कोण, कम्पोजिशन, साईनिंग और बैक गाउण्ड के बारे में विस्तार पूर्वक जाना। शिविर की बालिका यशी ओझा ने बताया कि फोटोग्राफी की दुनियां कितनी विशाल है, यहां आकर जाना
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved