Post Views 881
June 18, 2017
अजमेर सिटी रिपोर्टर- । शास्त्राीनगर में 17 जून को लोगों के दिलों को झकझोर देने वाले हादसे के बाद रविवार को आखिकर यातायात पुलिस प्रशासन की नींद खुल ही गई है। यातायात पुलिस ने पूरे शहर भर में कार्रवाई करते हुये आठ ट्रेक्टरµट्राली जब्त करके उनके खिलाप€ विभागीय कार्यवाही शुरु की है।
शास्त्राीनगर रोड स्थित रामभवन के समीप शनिवार को नगर निगम के पार्षद अनिश मोयल के दस वर्षीय पुत्रा सर्वज्ञ मोयल तेज रप€तार से आ रहे ट्रेक्टर के बाद यातायात पुलिस विभाग ने रविवार को शहर में बैखौप€ होकर तेज रप€तार से दौड रहे ट्रेक्टरµट्राली चालकों के खिलाप€ कार्रवाई करते हुये विभाग ने 8 टेªक्टर ट्राली जब्त किये है। यातायात विभाग के सब इंस्पेक्टर वी डी शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी यातायात विभाग ट्रेक्टर ट्राली चालकों के खिलाप€ कार्रवाई करता रहा है ओर य्ाह कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी।
वही दूसरी ओर कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शैलेश गुप्ता ने आरोप लगाते हुये कहा कि भरतपुर में शादी समारोह के दौरान दीवार गिरने से 25 जनो की मौत के बाद के नगर निगम के अधिकारियों ने निय्म विरुð अवैध शादी समारोह स्थलों के खिलाप€ के कार्यवाही करना शुरु किया था। गुप्ता ने आरोप लगाय्ाा कि क्य्ाा निगम के अधिकारिय्ाों को पहले पता नह° था कि अजमेर में करीब 60 शादी समारोह अवैध है! क्योंकि प्रशासन की मिलीभगत के चलते यह समारोह संचालित हो रहे थे, अगर भरतपुर में हादसा नह° होता तो य्ाहां का प्रशासन भी शाय्द शादी समारोह स्थलो को सीज करने की कार्रवाई नही करता। जबकि 17 जून को सर्वज्ञ की मौत के बाद अचानक यातायात पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली चालकों के विरुð कार्यवाही शुरु कर दी। अधित्त€र यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट वालों के खिलाप€ कार्यवाही करने में ज्यादा व्यस्त रहती है। दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब भी ट्रेक्टर ट्राली वालों पर कार्यवाही होती है करते है तो रोजगार का मुद्दा बनाकर धरना प्रदर्शन करना शुरु कर देते है। शैलेश गुप्ता व राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रशासन और पुलिस को यदि ट्रेक्टर ट्राली वालों के रोजगार की इतनी ही चिंता है तो इस गैर कानूनी काम की अनुमति रात 11 से सुबह 5 बजे तक दी जा सकती है। लेकिन वह° दूसरी ओर ट्रेक्टर टाॅली वालों के खिलाप€ भाजपा नेता एक शब्द तक नहीं बोल रहे है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved