Post Views 1301
June 18, 2017
सिटी रिपोर्टर- यूपीएससी की ओर से सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा का रविवार को आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए अजमेर में 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। परीक्षा देने के लिए मात्र 39 प्रतिषत अभ्यर्थी ही परीक्षा केन्द्र पहुंचे। यूपीएएससी की ओर से संभाग मुख्यालय पर सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। इसकेे लिए जिला प्रषासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए। अभ्यर्थियों की बारिकी से जांच के बाद केन्द्र में प्रवेश दिया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर किषोर कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए अजमेर में 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। कुल 5614 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन केवल मात्र 39 प्रतिषत अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों के चेहरे खिले हुए थे। उन्होंने बताया कि प्रष्न पत्र का स्तर सामान्य स्तर का था। सामान्य ज्ञान के प्रष्न पत्र में अधिकांष सवाल करंट जीके पर आधारित थे। उन्होंने प्रष्न पत्र में किसी भी तरह की त्रुटि होने से इंकार किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved