Post Views 1181
June 18, 2017
सिटी रिपोर्टर- जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने अपराधियों पर लगाम कसने के साथ पुलिस का आदर्श वाक्य आम जनमानस में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से अजमेर जिले के पुलिस कप्तान राजेंद्र सिंह ने अब कमर कस ली है लेकिन SP की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर बनाई गई रणनीति कितनी सफल होगी इसकी बानगी आज उनके सामने ही उस वक्त देखने को मिली जब वह शहर की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और पुख्ता बनाए रखने के लिए उपयोग में लाए जा रहे वृज वाहन और अभी हाल ही में भेजे गए अति आधुनिक बख्तरबंद वाहन को लेकर पुलिस कर्मियों से जानकारी ले रहे थे आश्चर्य तो उस वक्त हुआ जब पुलिस कप्तान ने इस बख्तरबंद वाहन पर तैनात पुलिस दल को अपने कार्यालय के बाहर बुलाया और उनसे पूछा गया कि मैं जिस वाहन में सफर करते हैं यह जिसकी उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है क्या वह उसके संचालन की गतिविधि को जानते हैं तो पुलिसकर्मी मौके पर ही एक दूसरे का मुंह ताकते नजर आए इससे बड़ा आश्चर्य तो उस वक्त हुआ जो अति आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित और बलवाइयों पर तुरंत काबू पाने में महारत रखने वाले इस वाहन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के पास लाठी के स्थान पर जंगली बबूल की एक लकड़ी पाई गई जिसे देखते हुए SP ने खासी नाराजगी दर्ज की आश्चर्य उस वक्त हुआ जब SP ने इस वाहन के संचालन को लेकर पुलिस दस्ते से जानकारी ली तो पता चला कि इस वाहन में लगाए गए अति आधुनिक यंत्रों की उन्हें जानकारी तक नहीं है गौरतलब है कि शहर की कानून व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए जिला पुलिस कप्तान ने आज वृक्ष वाहन और आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित बुलेटप्रुफ बख्तरबंद गाड़ी तथा पूर्व एसपी विकास कुमार के कार्यकाल में गठित सिग्मा और चेतक की समीक्षा के लिए उन्हें अपने कार्यालय पर बुलाया पुलिस बल के यह हालात देखते हुए जिला पुलिस कप्तान राजेंद्र सिंह ने मीडिया को देखते हुए वहां तो कुछ भी कहना मुनासिब नहीं समझा लेकिन जानकारी के मुताबिक इस पूरे मसले को लेकर उन्होंने गंभीरता दिखाई है इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से भी आवश्यक चर्चा करेंगे वही SP राजेंद्र सिंह ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि शहर की कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद और दुरुस्त रखने के लिए किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आने दी जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved