Post Views 1451
June 18, 2017
सिटी रिपोर्टर - भारतीय रेडक्रास समिति , सीनियर सिटिजन्स सोसायटी ग्रुप -3, सिविल लाइन्स व आई केयर फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधन में रविवार को प्रातः 7ः00 से दोपहर 12 बजे तक चिकित्सा जॉंच व परामर्श शिविर रेडक्रास सभा भवन मे आयोजित किया । शिविर मे प्रातः 7ः00 से 10ः00 बजे तक ब्लड शुगर व डायबटिज की अन्य जॉचें तथा 9 बजे से 10 तक नेत्रा रोग जॉच तथा 10 से 12 बजें तक अन्य विशेषज्ञो द्वारा ह्रदय, अस्थि, केंसर, मोटापा, बालकों का असन्तुलित विकास, दांत, अन्य सभी रोगों की निशुल्क जांच व परामर्श तथा उपलब्द्व दवाइयों का वितरण किया । यह शिविर पूज्य माता पिता स्व. भगवती देवी एवं मेजर डॉ बी.एल.शर्मा की पुण्य स्मृति मे डॉ विजयनन्द व डॉ. कृष्ण शर्मा के सौजन्य से आयोजित किया गया हैं । कमला अग्रवाल रेडक्रॉस के माध्यम से हर माह रू 1000 इस शिविर के लिए दे रहे हैं
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved