अजमेर न्यूज़: जैन समाज को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा दिए जाने के बाद देय स्कॉलरशिप आदि की सुविधाएं सरकार से जारी हो रही हैं। भारतीय जैन संगठन की ओर से इस विषय पर एक सेमिनार का आयोजन आगामी 24 जुलाई को सांय 6:00 बजे विद्यासागर तपोवन, छतरी योजना, अजमेर में किया जाएगा।
अजमेर न्यूज़: मित्तल हाॅस्पिटल में हुआ अर्नोल्ड चियारी मालर्फोशन का सफल इलाज एक से दस हजार में एक-दो को ही होता है यह रोग न्यूरो सर्जन डाॅ सिद्धार्थ ने किए 1 माह में 5 जटिल आॅपरेशन सभी रोगियों को भामाषाह स्वास्थ बीमा योजना का मिला लाभ|