Post Views 51
May 3, 2025
जटिया पंचायत द्वारा 14वां सामूहिक विवाह सम्मेलन, पहाड़गंज स्थित गंगा माता मंदिर में आयोजित सम्मेलन में जटिया समाज की आठ जोड़े बंधे विवाह सूत्र में
शनिवार को पहाड़गंज स्थित गंगा माता मंदिर में जटिया पंचायत द्वारा 14वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में जटिया समाज की राजस्थान भर से आए 8 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। आठ दूल्हों की सामूहिक बिंदोरी सुखड़िया नगर शिव मंदिर से प्रारंभ होकर स्थानीय मार्गो से होते हुए गंगा माता मंदिर पहुंची जहां विधि विधान के साथ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया गया। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि दहेज जैसी को कुप्रथा को खत्म करने और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता के लिए हर वर्ष जटिया समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करता है ।समाज के लोग इस सम्मेलन में अपनी ओर से यथाशक्ति दान देकर जोड़ों को घर गृहस्ती का सामान उपहार स्वरूप प्रदान करते हैं। उन्होंने अपील की है कि सभी समाजों में सामूहिक विवाह सम्मेलन कराया जाए जिससे की आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं के विवाह संपन्न हो सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved