Post Views 341
May 5, 2025
आज संचालक मण्डल की बैठक प्रारम्भ होते ही आर.सी.डी.एफ प्रतिनिधि श्री के.सी.मीणा, महाप्रबन्धक, पूर्व एम.डी अजमेर डेयरी एवं श्रीमान् संतोष शर्मा महाप्रबन्धक (FO&AH) आर.सी.डी.एफ, माननीया श्रीमती श्रुति भारद्वाज, प्रशासक एवं प्रबन्ध संचालक आर.सी.डी.एफ के निर्देशानुसार बैठक में उपस्थित हुये।
इस अवसर पर संचालक मण्डल के निर्वाचित सदस्यों के समक्ष अध्यक्ष महोदय ने दोनों प्रतिनिधियो के समक्ष पशुआहार की विकट समस्या एवं मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के दुग्ध का समर्थन मुल्य 5 रू. प्रति लीटर की बकाया राशि की समस्या उठायी।
इस पर श्री के.सी.मीणा व श्री संतोष कुमार शर्मा ने अवगत कराया की समस्या के निदान हेतु आर.सी.डी.एफ ने पशु आहार सयंत्र के प्रबन्ध संचालक श्री सुधांशु गुर्जर का स्थानान्तरण अजमेर से जयपुर कर दिया है एवं उनके स्थान पर श्रीमती डॉ. निधिका जोशी को पशु आहार संयंत्र अजमेर का प्रभारी बना दिया गया है।
इनके कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात आज अवगत कराया कि तीन दिन से केटल फीड की रोजाना नियमित सप्लाई चल रही है। लगभग 3500 बेग से 4000 बेग प्रतिदिन मिल रहे है। आगे भी हम आपसे वादा करते है की आगामी 13 मई तक पूरे जिले में समस्त दुग्ध उत्पादकों को पशु आहार उपलब्ध करा देंगे इसी प्रकार मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के 5 रू. प्रति लीटर की 6 माह की बकाया राशि के भुगतान में से आगामी 13 मई तक नवम्बर व दिसम्बर 2 माह का भुगतान भी पशुपालको को मिल जायेगा शेष 4 माह का भुगतान भी शीघ्र ही दे दिया जायेगा।उपरोक्त दोनों ठोस आवश्वासन देने के पश्चात अध्यक्ष महोदय ने संचालक मण्डल की सहमति से कल जयपुर में आयोजित 6 मई का धरना आगामी 14 मई तक के लिये स्थगित किये जाने का निर्णय किया जिस पर सदन में सर्वसम्मति से करतल ध्वनि से स्वागत किया।
अतः समस्त जिले के दुग्ध उत्पादकों से अनुरोध करता हूँ कि कल जयपुर में चलने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। आगामी 14 मई को जो भी स्थिति होगी आपको अवगत करा दिया जायेगा।
समस्त दुग्ध समितियों की प्रबन्ध कारिणी समिति एवं दुग्ध समिति के सचिवों का अब तक दिये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया गया एवं भविष्य में भी आपका सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा यह कामना की गई।अब तक पशुपालको को जो परेशानी उठानी पडी है, उसके लिये आर.सी.डी. एफ द्वारा संवेदना व्यक्त की है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved