Post Views 31
May 5, 2025
अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के विरूद्ध तेरवीं बडी कार्यवाही एक और बांग्लादेशी दस्तयाब अब तक कुल 26 बांग्लादेशी को किया दस्तयाब पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध बांग्लादेशी आदि घुसपैठियों की पहचान एवं उनका निष्कासन के दिये गये आदेशो के कम में कार्यवाही करते हुऐं वंदिता राणा (I.P.S.) पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशन में शहर अजमेर में अवैध रूप से निवास करने वाले अवैध बांग्लादेशी व घुसपैटियों की पहचान एवं उनका निष्कासन करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर अवैध बांग्लादेशी, रोहिग्या आदि नागरिकों का चिन्हिकरण किया जाकर नियमानुसार कार्यवाही हेतु श्री हिमांशु जागिंड (R.P.S.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एंव मुख्यालय अजमेर के निर्देशन व श्री लक्ष्मण राम आरपीएस वृताधिकारी वृत दरगाह जिला अजमेर (टीम प्रभारी) के नेतृत्व में सी.आई.डी. जोन अजमेर के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। घटना का खुलासाः- पुलिस थाना दरगाह क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बाग्लादेशी नागरिको को डिटेन करने हेतु जिला पुलिस व सीआईडी जोन की विशेष टीमों का गठन किया जाकर अवैध रूप से अजमेर शहर में बसे बांग्लादेशी नागरिकों की धर पकड के लिये सघन अभियान चलाया। गठित टीम द्वारा अभियान के दौरान मुखबिरान से आसूचना संकलन कर, तकनीकी साधानों एवं विभिन्न जानकारीयों एवं सघग्न तलाश के आधार पर दरगाह क्षेत्र जालियान कब्रिस्तान, अन्दकोट, नई सडक, तारागढ की पहाडी बडे पीर का चिल्ला, लंगर खाना गली के अन्य संभावित क्षेत्र में रह रहे संदिग्ध करीब 15-20 खाना बदौश व्यक्तियों को डिटेन किया जाकर पुछताछ की गयी। जिनमें से एक व्यक्ति हुसैन सरदार उर्फ हुसैन अली पुत्र स्व.श्री सलीम उम्र 76 वर्ष जाति मुसलमान निवासी चुरग्राम पोस्ट जेठावा बाजार 9420 पुलिस थाना ताला जिला सतखीरा बांग्लादेश ने अवैध रूप से भोमरा बोर्डर से अवैध रूप से प्रवेश कर सियालदाह पश्चिम बंगाल पहुँचा। वहाँ पर खानाबदोश के रूप में रहने गला कुछ समय बाद वहा से नई दिल्ली व नई दिल्ली से जरिये ट्रेन अजमेर शरीफ पहुँच कर खानाबदोश के रूप में रहने लगा। दिनांक 05.05.2025 को दरगाह के आस पास के क्षेत्र से पकड कर पुछताछ की गई जिस ने स्वमं का बांग्लादेश का होना स्वीकार किया। उक्त शक्स से गहनता से पुछताछ जारी है। बाग्लादेशी नागरिक का नाम पताः- 01. हुसैन सरदार उर्फ हुसैन अली पुत्र स्व.श्री सलीम उम्र 76 वर्ष जाति मुसलमान निवासी चुरग्राम पोस्ट जेठावा बाजार 9420 पुलिस थाना ताला जिला सतखीरा बांग्लादेश
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved