Post Views 21
May 7, 2025
पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज व जिला स्पेशल टीम अजमेर ने अवैध हथियार मय कारतूस के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियारो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही बाबत् विशेष अभियान व वांछित अपराधियो की तलाश व गिरफ्तारी हेतु श्रीमती वन्दिता राणा पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा हिमांशु जांगिड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर, अभिषेक अंडासू, आईपीएस, सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत किशनगढ शहर जिला अजमेर व रूद्रप्रकाश शर्मा, आरपीएस, पुलिस उप-अधीक्षक, वृत उत्तर नगर अजमेर के सुपरविजन में अरविन्द सिंह चारण, यानाधिकारी थाना क्रिश्चियनगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.05.2025 को थाना स्तर व जिला स्पेशल स्तर पर गठित विशेष टीम द्वारा उच्च अधिकारियो के निर्देशो की पालना व मुखबिर खास की ईतला पर जयदीप सिंह उर्फ प्रिंस के पास अवैध हथियार मय कारतूस होने की सूचना मिलने पर गठित विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये जयदीप सिंह उर्फ प्रिस पुत्र गुरूशरण सिंह खेडा उम्र 26 साल जाति सिक्ख निवासी सतनाम इलेक्ट्रोनिक्स के ऊपर, भैरूघाट सर्किल, पाली हाल मकान नं0 127, यूआईटी कॉलोनी, भक्तिधाम के पिछे, माकडवाली रोड थाना क्रि०गंज अजमेर को डिटेन कर चैक किया गया तो आरोपी के पास एक देशी पिस्टल मय एक कारतूस मिला जिसको स्वयं के पास आग्नेय शस्त्र रखने के सम्बन्ध में वैध लाईसेन्स चाहा जिसके पास लाईसेन्स नही होना पाया गया जिस पर जयदीप सिंह उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया जिसमें अनुसंधान जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved