Post Views 31
May 7, 2025
अजमेर में और एयर रेड और बम ड्रॉप की सूचना पर जिला और पुलिस प्रशासन सहित एनडीआरएफ एसडीआरएफ व अन्य विभागों ने की मॉक ड्रिल,
सभी विभागों का जच गया रिस्पांस टाइम
वर्तमान परिदृश्य में राज्य में नागरिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण एवं क्रियाशीलता के आकलन हेतु केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों की पालना में बुधवार को अजमेर के सराधना में मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया।
जिसमें गृह एवं आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा, जल संसाधन एवं पीएचईडी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ एसडीआरएफ के स्वयं सेवक,कार्मिक एवं अधिकारी मौजूद थे।
अजमेर में शाम 4 बजे नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के लिए सायरन बजते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। ड्रिल के दौरान नसीराबाद स्थित भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) और सराधना हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो में काल्पनिक हादसे की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के वाहन और एम्बुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
जिला कलेक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने सराधना स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो में रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रदर्शन किया।
मॉक ड्रिल के दौरान काल्पनिक रूप से घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की कार्रवाई की गई। इस अभ्यास से आपातकालीन स्थिति में विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय और प्रतिक्रिया समय का आंकलन किया गया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं श्रीमती वंदना खोरवाल सहित प्रशासन, पुलिस एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अजमेर कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि आज शाम साढ़े सात बजे से 8 बजे तक ब्लैकआउट का आयोजन किया जाएगा। सायरन के माध्यम से सूचना देंगे। लोगों से अपील है कि अपने घर की बिजली बंद करें। स्ट्रीट लाइट भी बंद की जाएगी। मूवमेंट नहीं हो। कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के डिपो में सिविलेशन एक्सरसाइज की गई। यहां एयर रेड ओर बम ड्रॉप की सूचना मिली थी इसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। एचपीसीएल के साथ फायर, सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंची। रेस्पोंस टाइम नोट किया गया। घायलों को रेसक्यू किया गया। पास ही भवन में उनको प्राथमिक उपचार दिया। जो गम्भीर थे, उनको जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया।
एयर स्ट्राइक की सूचना पर मॉक ड्रिल के तहत संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भी पूर्व में ही बंदोबस्त कर दिए गए। जैसे ही घायल अस्पताल पहुंचे उन्हें तत्काल अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे के नेतृत्व में गठित डॉक्टरों की टीम नर्सिंग स्टाफ आदि ने तत्काल उपचार दिया। इससे पूर्व अस्पताल में अधिक मात्रा में घायल के आने की संभावना को देखते हुए विभिन्न वार्डों में बेड रिजर्व रखे गए। सभी तरह की मेडिकल सुविधा एतिहात के तौर पर अतिरिक्त रखी गई।
अस्पताल में मौजूद अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल को लेकर जिला पुलिस सहित विभिन्न विभागों ने समन्वय के साथ तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया और तय समय सीमा में सभी घायलों को अस्पताल लाया गया और उन्हें उपचार भी प्रदान किया गया। अभी हालात सामान्य है। अस्पताल पर व्यवस्था संभालने के लिए एनसीसी और स्काउट गाइड्स को भी तैनात किया गया था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved