Post Views 31
May 6, 2025
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे भूपेंद्र खरवा सहित तीन आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले ही चढ़े पुलिस के हत्थे,
स्पेशल पुलिस टीम की सूचना पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने एक पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस सहित तीनों बदमाशों को किया गिरफ्तार
जिला स्पेशल पुलिस टीम के इनपुट पर मंगलवार को हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक पिस्टल और 6 जिंदा बुलेट सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से एक थार जीप भी जब्त की गई है। पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है जिनसे पूछताछ ओर अनुसंधान किया जाएगा कि आखिर वे हथियार कहां से लाए ओर क्या वारदात करने जा रहे थे।
गिरफ्तार तीनों बदमाशों के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न राज्यों के थानों में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं। सीओ नॉर्थ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में थार जीप में आ रहे तीन बदमाशों के पास हथियार होने की सूचना का इनपुट था, सूचना पर जिला स्पेशल टीम के साथ हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने की एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा पुष्कर घाटी में नाकाबंदी कराई गई। नाकाबंदी के दौरान सामने से आ रही एक थार जीप को रुकवाया और तलाशी ली तो उसने सवार तीन बदमाशों के पास से एक विदेशी पिस्टल और 6 राउंड बुलेट बरामद हुए। कार सवार बदमाशों से जब पूछताछ की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
हरि भाऊ उपाध्याय नगर थाने की सब इंस्पेक्टर पारुल यादव ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गुर्गे ब्यावर निवासी 32 वर्षीय भूपेंद्र सिंह खरवा, आदर्श नगर निवासी 29 वर्षीय दीपक रावत और पीसांगन निवासी 23 वर्षीय आदेश चौधरी को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से बरामद हुए हथियार और कारतूस के मामले में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पहले जे एल एन अस्पताल में तीनों का मेडिकल कराया गया तत्पश्चात अदालत में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है। सीओ रूद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि तीनों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। 5 महीने पूर्व भी मध्य प्रदेश पुलिस ने हथियारों के साथ तीनों को गिरफ्तार किया था तीनों पुष्कर घूमने जा रहे थे। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में
हथियार जवाजा से खरीदना बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र सिंह खरवा खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताता है। पूर्व में पंजाब पुलिस इसको हथियार सप्लाई के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। भूपेंद्र पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स को हथियार मुहैया करने का आरोप लगता रहा है। वह साल 2017 में पंजाब जेल में अफीम तस्करी में केस में गिरफ्तार हुआ था इस दौरान भूपेंद्र की लॉरेंस से मुलाकात हुई थी।
बहरहाल पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से हथियार लाने का मकसद जानने का प्रयास करेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved