Post Views 71
May 6, 2025
होटल नाज अग्निकांड प्रकरण में अस्पताल में उपचार रत एक और महिला ने तोड़ा दम, अग्निकांड में मरने वालों की संख्या हुई 5 दो अभी भी है उपचाररत,
दरगाह अंजुमन सैयद जादगान ने मृतकों को एक लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद के साथ एंबुलेंस और रहने खाने का भी कराया इंतजाम
अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज में हुए अग्निकांड में झुलसी महिला ने मंगलवार सुबह जेएलएन अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके बाद इस अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है।
होटल में लगी आग में चार की पहले ही मौत हो चुकी है। मंगलवार सुबह भावनगर (गुजरात) की रहने वाली अल्पा बेन की दौराने इलाज मौत हो गई।
गौरतलब है कि एक मई की सुबह डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज में सुबह करीब 8 बजे आग लग गई थी।आग होटल की 5वीं मंजिल तक पहुंच गई इस दौरान होटल में ठहरे कुछ जायरीन अपनी जान बचाने के लिए होटल से कूदे तो कुछ अंदर ही जल गए ।
ठहरे हुए थे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में गुजरात के एक परिवार के 3 लोग और नई दिल्ली के 1 युवक की मौत हो गई थी। मृतकों में गुजरात के अमरेली जिले के लाठी गांव निवासी अलफेज नुरानी, उनकी पत्नी शबनम नुरानी और उनके डेढ़ साल के बेटे
बेटे अरमान नुरानी व नई दिल्ली मोती नगर निवासी मोहम्मद जाहिद शामिल थे। वहीं मोहम्मद जाहिद की पत्नी रिहाना और बेटा इब्राहिम, भावनगर गुजरात निवासी धवल और उनकी पत्नी अल्पा बेन घायल हो गए थे। अल्पा का जेएलएन हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा था।
मृतका के परिजनों ने बताया कि अजमेर में हुए इस अग्निकांड ने कई परिवारों को उजाड़ दिया। ऐसे में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अंजुमन सैयद जादगान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने काफी मदद की है यह फरिश्ते बनकर काम कर रहे हैं। यहां घायलों के उपचार और उनके परिजनों की सेवा में कोई कमी नहीं रखी है।
अंजुमन सैयद जादगान के सेक्रेटरी से सरवर चिश्ती ने कहा कि ख़ुद्दामे ख्वाजा पिछले 800 वर्षों से जायरीनों की खिदमत में लगी हुई है चाहे किसी भी तरह की विषम परिस्थितियों ही हो हर हाल में जायरीन की मदद की है। इस अग्निकांड में भी ख्वाजा की जियारत करने आए जायरिन की मौत हुई है तो वहीं कुछ घायल हुए जिनके लिए अंजुमन की ओर से मरने वाले को एक लाख और घायलों को 50000 की मदद की गई है। साथ ही एंबुलेंस की फ्री सेवा और रहने खाने की सुविधा भी अंजुमन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved