Post Views 51
May 2, 2025
गुरुवार को डिग्गी बाजार इलाके में होटल नाज में हुए अग्निकांड में झुलस कर मरने वाले जायरीनों के परिजन पहुंचे अजमेर,
पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपे,मृतकों के परिजनों ने क्लॉक टावर थाने में होटल प्रबंधन और कर्मचारियों के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा, शासन प्रशासन पर भी लगाए गंभीर आरोप
अजमेर डिग्गी बाजार इलाके में स्थित होटल नाज में गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड में मृत महिला, बच्चे सहित चारों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शुक्रवार को अजमेर पहुंचे परिजनों को शव सौंप दिए गए।
पुलिस की सूचना पर अजमेर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने घटना को लेकर रोष जताया और कहा कि इसमें दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं एफएसएल टीम आज भी जांच में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह डिग्गी बाजार इलाके में होटल नाज में लगी भीषण आग में गुजरात के अमरेली जिले के लाठी गांव निवासी अलफेज नुरानी, उनकी पत्नी शबनम नुरानी और उनके डेढ़ साल के बेटे अरमान नुरानी व नई दिल्ली मोती नगर निवासी मोहम्मद जाहिद की झुलसने से मौत हो गई थी। वहीं मोहम्मद जाहिद की पत्नी रिहाना और बेटा इब्राहिम, भावनगर गुजरात निवासी धवल और उनकी पत्नी अल्पा के साथ ही फायरकर्मी कृष्णा मीणा घायल हो गए थे।
शुक्रवार को गुजरात से अजमेर पहुंचे परिवारजनों में कुलसुम, मोईन, धरम, आबिद ने भी आरोप लगाया कि होटल में आग से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं थे।
होटल में छोटे-छोटे कमरे थे। होटल से बाहर निकालने के लिए व्यवस्थित सीढ़ियां भी नहीं थी ।
आग लगने के बाद होटल संचालक और उसके कर्मचारी वहां से भाग छूटे यदि वह कुछ प्रयास करते तो इतनी मौतें नहीं होती। साथ ही होटल जिस जगह बनी है वहां फायर ब्रिगेड भी समय पर नहीं पहुंच पाई इसलिए इतना बड़ा अग्निकांड हो गया इसके लिए शासन प्रशासन ही जिम्मेदार है। साथ ही होटल संचालक पूरी तरह जिम्मेदार है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो उसे लेकर प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। ऐसे हादसे ने उनके परिजन की जान ले ली। इसके लिए होटल मालिक व प्रबन्धन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मामले में क्लॉक टावर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। शिकायत में आरोप लगाया है कि इस अग्निकांड के लिए होटल मालिक-प्रबन्धन जिम्मेदार है। मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा मिलना चाहिए बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved