Post Views 51
May 2, 2025
पहलगाम हमले के बाद पुष्कर में सुरक्षा एजेंसियों का सघन अभियान, 300 संदिग्धों से पूछताछ
पहलगाम हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राजस्थान के अजमेर जिले सहित पुष्कर थाना क्षेत्र में भी इस संदर्भ में सुरक्षा जांच को तेज कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों और संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
आज पुष्कर थाना क्षेत्र में चलाए गए सघन जांच अभियान के तहत एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार और सीओ ग्रामीण ने कपड़ा सिलाई फैक्ट्रियों – लीला श्याम, आरजे एक्सपोर्ट्स, और ओम काशी एक्सपोर्ट्स का निरीक्षण किया। वहां काम कर रहे बाहरी मजदूरों से पूछताछ की गई और करीब 300 संदिग्ध व्यक्तियों को पुष्कर थाने बुलाकर दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि पूछताछ अभी जारी है। पुलिस ने मजदूरों के आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पुलिस वेरिफिकेशन और किरायानामे सहित विभिन्न दस्तावेजों की जांच की। यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।
गौरतलब है कि पुष्कर में 100 से अधिक कपड़ा फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं, जिनमें काम करने के लिए राजस्थान के बाहर से हजारों लोग पुष्कर में निवास करते हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बेहद आवश्यक हो गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved