Post Views 31
May 2, 2025
श्री कमल प्रकाश वर्मा, प्रबन्ध निदेशक एवीवीएनएल के कर कमलों एवं टाटा पावर अजमेर प्रबंधन के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा एवं श्री राजपाल सिंह आकाल सुपरिटेंडेंट इंजिनियर प्रोजेक्ट एवीवीएनएल की सादर उपस्थिति में हुआ "Hands On Technical Training Centre" का शुभारंभ" 33/11 KV GSS हरिभाऊ उपाध्याय नगर में की गई इस नव निर्मित तकनीकी प्रायोगिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के महत्व को ध्यान में रखते हुए आज किया गया "टाटा पावर प्रायोगिक तकनीकी परीक्षण केंद्र" (Hands on Technical Training Centre) सेवा का शुभारंभ।
गौरतलब है कि कार्य के दौरान सेफ्टी का पालन टाटा पावर समूह की प्रिंसिपल वैल्यू है और उसी परंपरा अनुरूप अपने तकनीकी अधिकारियों और कार्मिकों को कार्य के दौरान उच्च गुणवत्ता उक्त सेफ्टी को सुनिश्चित करने और अपने सभी कार्यों को पूरी तरह सेफ्टी के साथ करने के उद्देश्य से इस Hands On Technical Training Centre की स्थापना टाटा पावर अजमेर प्रबंधन के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में टाटा पावर सेफ्टी विभाग की देखरेख में की गई है I
समारोह के मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कार्य के दौरान सेफ्टी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रायोगिक तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र बिजलीं विभाग के तकनीकी अधिकारियों और कार्मिकों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने में मील का पत्थर साबित होगा जो उन्हें तकनीकी कौशल एवं कार्य के दौरान सेफ्टी के उच्च मानदंडों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा I साथ ही उन्होंने टाटा पावर अजमेर प्रबंधन के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा की इस पहल की सराहना करते हुए विद्युत वितरण के क्षेत्र में इससे होने वाले लाभ गिनाए I
इस अवसर पर सीईओ श्री शर्मा ने बताया कि "इस तकनीकी प्रायोगिक प्रशिक्षण केंद्र को विद्युत् से जुड़े हुए सभी ऑपरेशंस को ध्यान में रखकर ही डिज़ाइन किया गया हैं। जहां विद्युत् ऑपरेशंस के अलग - अलग वोल्टेज लेवल जैसे कि 240 V, LT, HT, 11 KV, 33 KV के नेटवर्क लाइन, कंडक्टर, ट्रांसफार्मर, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स, थ्री फेस मीटर न्यू कनेक्शन, सिंगल फेस मीटर न्यू कनेक्शन या इनके डिस्कनेक्शन के वास्तविक प्रारूप का डमी नेटवर्क तैयार करवाया गया हैं परिणामस्वरूप सभी तकनीकी अधिकारी, कर्मचारीगण एवं नव नियुक्त अधिकारी और कर्मचारीगण उक्त डमी नेटवर्क पर वास्तविक कार्य से पहले अच्छे से अभ्यास कर अपने तकनीकी कौशल और ज्ञान को और अधिक दुरुस्त कर सकेंगें। इस प्रशिक्षण केंद्र में पहले सैद्धांतिक प्रशिक्षण सेशन के माध्यम से उनके फंडामेंटल्स स्किल्स ओर ज्ञान को रिफ्रेश किया जाएगा एवं तत्पश्चात उक्त नव निर्मित तकनीकी प्रायोगिक प्रशिक्षण केंद्र में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान कर कार्य के दौरान सेफ्टी के उच्च मानदंडों के अनुरूप कार्य करने हेतु तैयार किया जाएगा । इन ही मुख्य बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र में एक आधुनिक और सुसज्जित पोर्टाकेबिन क्लासरूम का निर्माण किया गया हैं ।
टीपीएडीएल प्रबंधन विगत सात वर्षों सेअजमेर शहर में निरंतर अपने ध्येय "जगमग रहे अजमेर हमारा" को चरितार्थ करते हुए अजमेर वासियों को सभी प्रकार की विद्युतीय सेवाएं पूरी प्रतिबद्धता और प्राथमिकता से प्रदान कर रही हैं
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved