Post Views 781
July 17, 2017
अजमेर -जैन समाज को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा दिए जाने के बाद देय स्कॉलरशिप आदि की सुविधाएं सरकार से जारी हो रही हैं। भारतीय जैन संगठन की ओर से इस विषय पर एक सेमिनार का आयोजन आगामी 24 जुलाई को सांय 6:00 बजे विद्यासागर तपोवन, छतरी योजना, अजमेर में किया जाएगा।
ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन अजमेर सैल के सचिव पी सी जैन ने बताया कि नवीन सोगानी की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि भारतीय जैन संगठनों द्वारा आयोजित सेमिनार में आल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन की अजमेर इकाई सक्रिय रुप से भाग लेगी।
कार्यशाला मुख्य वक्ता अहमदाबाद के निरंजन जुआ रहेंगे। इस संबंध में दिनांक 16 जुलाई को सांय हुई मीटिंग में निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक जैन समुदाय के लोगों को इस सेमिनार में भाग लेने का अनुरोध किया जावे। मीटिंग में धर्मेश जैन, संपत कोठारी कोषाध्यक्ष, सुभाष गोधा, नरेश जैन आदि उपस्थित रहे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved