Post Views 101
May 3, 2025
अवैध रूप से सीमा पार कर अजमेर में रह रहे 6 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार ,
देश बदर करने की तैयारी,हजारों संदिग्धों पर कसा शिकंजा, डॉक्यूमेंट की हो रही है जांच
अजमेर की तीन थाने की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर चार सौ से ज्यादा संदिग्ध बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं को डिटेन कर सभी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इनमें कई बांग्लादेशी अर्से से अजमेर में बसे हुए हैं। पुलिस ने जनता कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी,चौधरी कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र तथा दरगाह के आसपास के क्षेत्र में इनकी धरपकड़ के लिए अभियान चलाया था।
आश्चर्य यह है कि अवैध रूप से बसे अधिकांश बांग्लादेशियों के पास भारतीय नागरिक होने के पहचान के वैद्य प्रमाण है। यानी आधार कार्ड, वोटिंग आईडी, पैन कार्ड राशन कार्ड भी पाए गए ।दरअसल,बांग्लादेशियों को पकड़कर वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि सीआईडी और पुलिस भी इन्हें पकड़ने के लिए निरंतर अभियान नहीं चलाती है।
लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही है तो वही जिला पुलिस भी इस मामले में गंभीरता के साथ कार्य करते हुए सर्च अभियान चला रही है इसके तहत सैकड़ो संदिग्धों को डिटेन किया गया है शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों की जांच करने के बाद उनमें छह बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए हैं जो कि अवैध रूप से अजमेर में रह रहे थे ।
उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 10000 लोगों की जांच की जा चुकी है और यह लगातार जारी रहेगी। वही जिला पुलिस द्वारा पिछले दिनों से की जा रही कार्रवाई में अब तक 28 बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं जिन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved