Post Views 21
May 3, 2025
होटल नाज में हुए अग्निकांड के बाद अब प्रशासन जागा और अग्निशमन विभाग, विद्युत विभाग, नगर निगम ने पुलिस इमदाद के साथ शुरू की होटल गेस्ट हाउस की चेकिंग
अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज में हुए भीषण अग्निकांड में चार लोगों की जान चली गई इसके बाद प्रशासन की नींद उड़ी और अब होटल ओर गेस्ट हाउस की जांच शुरू की गई है, यदि इस तरह की कार्रवाई इस दुर्घटना के पहले हो जाती तो शायद इतना बड़ा हादसा ना होता। खैर देर आयद दुरुस्त आयद वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए शनिवार को नगर निगम की टीम के साथ अग्निशमन विभाग, विद्युत विभाग और पुलिस दल ने संयुक्त रूप से सकरी गलियों में बने बहुमंजिला होटल और गेस्ट हाउस की जांच शुरू की है। जहां फायर एनओसी सहित होटल में बाहर निकालने के रास्ते, विद्युत उपकरण और डीपी आदि की व्यवस्था सहित लाइसेंस आदि की जांच की जा रही है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved