Post Views 861
July 17, 2017
भैरोसिंह चौहान। किशनगढ़
शहर थाना क्षेत्र मालियों की बाडी नक्षत्र वन में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी की शिकायत करना दो लोगो को भारी पड़ गया । जानकारी के अनुसार मालियों की बाडी रायको की ढाणी नक्षत्र वन में कुछ दिन पूर्व लाईट की केबल और बैटरी चोरी हो गई थी। इसकी शिकायत सोमवार को हरमल रायका ने प्रबन्धक को कर दी। मामले में कुछ लोगों पर शक जताया गया। शक करने व शिकायत से नाराज लोगो ने हरमल रायका व् उसकी माँ लाडा रायका पर हमला कर दिया गया। हमले में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया। थाना पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved