Post Views 1251
July 16, 2017
अजमेर। चांद बावडी स्थित झूलेलाल मंदिर मेंं झूलेलाल चालीहो उत्सव का मनोहर उदासनी आश्रम के महंत स्वरुपदास ने किया। इस मौके पर अर्शीवचन व्यत्त* करते हुये कहा महंत स्वरुपदास ने कहा कि झूलेलाल चालीहो उत्सव में हम परिवार के साथ नियमित पूजा अर्चना कर समाज के साथ जगत कल्याण की प्रार्थना करें व सनातन संस्कृति को युवा पीढी तक पहुचाने की सेवा करें। संतो के करकमलो से पूज्य बहिराणा साहिब की पंचमहाज्योति प्रज्जवलन से की गई। पंडित रमेश शर्मा व बाबा गागूमल ने पूजा अर्चना करवाई।
ज्योति झूलण जी जगंदी रहे..... तिनखे सागर छा बेरींदो जिनखे दूल्ह तारे..... भजनों पर मशहूर कलाकार घनश्याम भग्त, धर्मदास प्रतापराय, ललित भगत, प्रकाश मोटवाणी, लता ठारवाणी, इन्द्र कुमार, दीपक तेजावत ने संगीत व भजन पंझणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया व सेवाधारियों द्वारा छेज लगाई गई। कार्यक्रम कें अंत में १५१ दीपकों से दीपदान व महाआरती के साथ आम भण्डारे का आयोजन किया गया।
कार्यर्यक्रम में मन्दिर सेवाधारी, बाली फेरवाणी, गोविन्द पारवाणी घश्यमदास, ईश्वर पारवाणी, मोतीराम, खेमचंद नारवाणी, किशनचंद केसवणी समिति के नरेन्द्र बसराणी, महेश टेकचंदाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, अजीत पमनाणी, एडवोकेट अशोक तेजवाणी, प्रकाश जेठरा, शंकर टिलवाणी, नेवंदराम बसरमलाणी, कंवल प्रकाश किशनानी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved