Post Views 31
May 3, 2025
अजमेर जिला पुलिस की कर्तव्य निष्ठा और बहादुरी की दक्षिण विधायक अनीता भदेल ने की प्रशंसा,
सात माह की अपहृत बच्ची को 24 घंटे में बरामद कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का किया सम्मान
अजमेर के आदर्श नगर थाना अंतर्गत माखुपुरा बाई पास पर मजदूर दंपति के साथ सो रहे 7 माह के बच्चे का अपहरण करने वाले 3 आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली अजमेर जिला पुलिस की अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल ने प्रशंसा करते हुए शनिवार को अपने आवास पर आदर्श नगर थाना पुलिस सहित चार थानों की पुलिस टीम, डीएसटी टीम की सराहना करते हुए सभी का सम्मान किया। विधायक ने सभी पुलिसकर्मियों को माला और शॉल पहना कर सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़, उप पुलिस अधीक्षक आयुष वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी, थाना प्रभारी एवं जवान मौजूद रहे। विधायक अनीता भदेल ने कहा कि एक मां के लिए अपना बच्चे को खोना कितना बड़ा दुख होता है, यह सिर्फ मां ही समझ सकती है। उन्होंने कहा कि जब किसी मां को उसका खोया हुआ बच्चा वापस मिलता है, तो उसकी खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुलिस की संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पुलिस अपने ध्येय वाक्य अपराधियों में भय आमजन में विश्वास के अनुरूप ईमानदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन करे।
एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चारों थानों की पुलिस ने मिलकर इस मामले को न सिर्फ महज 24 घंटे में सुलझाया अपितु बच्चे को सकुशल उसकी मां को सौंप कर तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। विधायक भदेल द्वारा किए गए सम्मान के लिए उन्होंने उनका आभार जताया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved