June 29, 2025
अजमेर न्यूज़: बिजनेस के नाम पर ऑन लाइन ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, अजमेर साइबर सेल ने हरियाणा की फरीदाबाद जेल से प्रोडेक्शन वारंट से किया गिरफ्तार, अजमेर फॉय सागर रोड निवासी युवती से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी,आरोपी के खाते में मिले ढाई लाख रुपये,पंजाब निवासी लवजीत को किया न्यायालय में पेश जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में फिर से जेल भेजा, साइबर सेल की सब इंस्पेक्टर राधा अहीर ने दी जानकारी
June 29, 2025
अजमेर न्यूज़: क्रिश्चियनगंज थाना अंतर्गत लोहागल जीवन मंदिर कॉलोनी में बीती रात मकान मालिक की मौजूदगी में शातिर चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर घर में रखे लगभग 35 तोला सोने के आभूषण और 1 किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार जब सुबह उठा तो उसे चोरी की घटना का पता चला। जीवन मंदिर कॉलोनी निवासी दीपेंद्र सिंह राठौड़ किसी काम से जयपुर गए हुए थे पीछे से उनके परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे उनकी मौजूदगी में ही कमरे में पहुंचकर चोर ने बड़े ही शातिराना तरीके से अलमारी के ऊपर बनी ड्राज में रखे एक संदूक को चुराया और वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि घर में पुराना सोना जिसमें बच्चों के आभूषण पत्नी के आभूषण सहित कुल 35 तोला सोने के आभूषण और 1 किलो चांदी रखी हुई थी। चोरों ने अन्य किसी चीज को हाथ तक नहीं लगाया। वारदात की जानकारी मिलने के बाद क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर छानबीन शुरू की गई। वहीं अभी तक घटना का कोई सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया है बताया जा रहा है कि सामने के घर में कैमरा लगा है जिसमें यह वारदात रिकॉर्ड हो सकती है जिसका लॉक खोलने के प्रयास साइबर टीम द्वारा किए जा रहे हैं ।अब देखना होगा कि कब वह शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में आता है।
June 29, 2025
अजमेर न्यूज़: आज 29 जून 2025,रविवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 123 वां संस्करण भाजपा शहर जिला अजमेर द्वारा मेरवाड़ा एस्टेट पर आयोजित किया गया,साथ ही उक्त कार्यक्रम को शहर जिला अजमेर के 13 मंडलों के 650 बूथों पर लाइव देखा गया,आज के कार्यक्रम मे खास यह रहा कि शहर जिला अजमेर के कार्यकर्ताओं को लाइव देखते हुए देश भर मे देखा गया, उक्त कार्यक्रम में पूर्व सैनिकगण व वरिष्ठ जन विशेष रूप से उपस्थित रहे। आज के एपिसोड मे प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि योग अब सिर्फ भारत की सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक जन आंदोलन बन चुका है, इस वर्ष के योग दिवस पर देशभर में दिव्यांगजनों से लेकर सुरक्षाबलों तक, सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खासतौर पर उन्होंने तेलंगाना में दिव्यांगजनों के योग अभ्यास और कश्मीर में तैनात सैनिकों के योग सत्र का उल्लेख करते हुए इसे “भारत की एकता और सामूहिक ऊर्जा का प्रतीक” बताया। साथ ही तीर्थ यात्राओं में जुटे सेवा भाव और स्वैच्छिक संगठनों की भी सराहना की. उन्होंने विशेष रूप से कैलाश पर्वत यात्रा का ज़िक्र किया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए काम कर रहे सेवकों और संगठनों को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने आगामी अमरनाथ यात्रा, जो 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है, का उल्लेख करते हुए सुरक्षा, सुविधा और श्रद्धा के संगम को राष्ट्र के लिए प्रेरणादायक बताया। भारत ने सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है,विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए देश को 'ट्रैकोमा मुक्त' घोषित किया है,यह उपलब्धि न केवल चिकित्सा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह सरकार की जनस्वास्थ्य योजनाओं की सफलता का प्रमाण भी है,ट्रैकोमा आंखों की एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, जो साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते फैलती है. समय पर इलाज न मिलने पर यह बीमारी अंधत्व का कारण भी बन सकती है।
June 29, 2025
अजमेर न्यूज़: रविवार को अजमेर दक्षिण विधायिका अनीता भदेल ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लगभग 25 अलग-अलग वार्डों में निगम आयुक्त देशलदान, उपायुक्त, एक्सईएन, एईएन सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को लेकर क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। अनीता भदेल ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के इलाकों से गुजरने वाले आना सागर एस्केप चैनल और उससे जुड़ने वाले नालों की टूटी दीवारों को रिपेयर करने नालों की साफ सफाई करने, नालों की पुलिया के नजदीक लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए भदेल ने बताया कि कुछ दिनों में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी और हर बार की तरह फिर से निचली बस्तियां जलमग्न होगी। नालों पर हो रहे अतिक्रमणों की वजह से इलाके में जल भराव की समस्या पैदा होगी इसलिए समय रहते नालों की सफाई हो, टूटी हुई दीवारें बने जिससे पानी ओवरफ्लो होकर बस्तियों में ना जा पाए। इन सब बातों को लेकर आज मौका मुआयना किया गया है। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय रहते इन कार्यों को पूरा किया जाए ताकि तमाम लोगों को राहत मिल सके।
June 29, 2025
अजमेर न्यूज़: अजमेर लेखिका मंच एवं सामाजिक सेवा संस्थान (रजि.) के तत्वावधान में 29 जून को पंचशील स्थित एक होटल के खचाखच हरे बैंक्वेट हॉल में भव्य साहित्यिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर अजमेर शहर के प्रतिष्ठित व जागरूक साहित्यकारों की प्रभावशाली उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं अजमेर लेखिका मंच के गीत से की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अनु सपन (डॉ. अनीता शर्मा) रहीं, जिन्होंने अपनी भावपूर्ण ग़ज़लों और रचनात्मक विचारों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुति के दौरान पूरा सभागार ", एक बार और ,एक बार और.. की आवाज़ से गूंज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर कैलाश सोडानी ने की, जिन्होंने शिक्षा के विविध पक्षों पर विचारोत्तेजक वक्तव्य दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने साहित्य की व्यापकता एवं सामाजिक सरोकारों पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। अन्य विशिष्ट अतिथि डॉ. विवेक माथुर ने इस आयोजन को अपनी माता जी की स्मृति में "भावना और साहित्य का संगम" बताते हुए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक आयोजन घोषित किया।
June 29, 2025
अजमेर न्यूज़: उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को पुष्कर सरोवर का पूजन व ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। अपनी धार्मिक यात्रा पर रविवार की शाम पुष्कर पहुंच पूर्व सीएम रावत सबसे पहले अपने समाज की पारीक कॉलोनी स्थित अखिल भारतीय उतराखंड धर्मशाला पहुंचे। यहां पर पर्वतीय समाज ट्रस्ट अजमेर के अध्यक्ष डा० एस.एस. तड़ागी के नेतृत्व में पदाधिकारियों व समाजबंधुओं ने माला पहनाकर अभिनंदन किया। वहीं समारोह में समाज के अध्यक्ष डा० तड़ागी ने पूर्व सीएम को धर्मशाला के निर्माण से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी। साथ ही धर्मशाला में लिफ्ट भेंट करने की मांग रखी। इस पर पूर्व सीएम रावत ने जल्द ही लिफ्ट भेंट करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व सीएम ने धर्मशाला का अवलोकन किया। इसके बाद पूर्व सीएम ने पूर्वांचल घाट पर पुष्कर सरोवर का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया। यहां उनकों पुश्तैनी पुरोहित पं. सतीश चंद, सर्वेश्वर, अभिषेक तिवाड़ी ने सरोवर का पूजन कराया। इसके बाद उन्होंने ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश तीर्थाटन के साथ पर्यटन नगरी के रूप में आगे बढ़ रही है जिससे वहां के लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के विकास कार्यो व कल्याणकारी योजनाओं की जमकर प्रशंसा की।
June 28, 2025
अजमेर न्यूज़: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी को लोकतंत्र और प्रजातंत्र में विश्वास नहीं है। यह सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट करते हैं। देश में नफरत फैलाकर संसाधनों का दुरुपयोग कर सरकार चला रहे हैं। मुझे डर है कि अब उनके मंत्री और बड़े लोगों का नंबर न आ जाए। वही, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एसीबी अधिकारी के रिश्वत लेते पकड़े जाने पर कहा कि एसीबी के अधिकारियों को खुद एसीबी पकड़ रही। इससे समझ सकते हैं कि कुएं में भांग मिल चुकी है। डोटासरा और टीकाराम जूली का शनिवार को जयपुर से जोधपुर जाते समय जयपुर रोड अशोक उद्यान के पास अजमेर के कांग्रेसी नेताओं ने माला और दुपट्टा पहना कर दोनों का स्वागत किया। इस मौके पर मिडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। बजट का इंप्लीकेशन नहीं है। किसान और नौजवान परेशान है। मुख्यमंत्री केवल भाषण देने में व्यस्त हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान कह रहे थे कि संविधान को बदलना चाहते हैं। यह नफरत फैलाना चाहते हैं और देश को धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं। आरएसएस के हिसाब से अपना संविधान लिखना चाहते हैं। जो कानून हट गया, जिसके लिए इंद्रा गांधी ने गलती मानी थी। उसके 50 साल बाद भी ये वो बात दोहराते है। अघोषित आपातकालीन इन्होंने लगा रखा है। ये लोग चुनाव नहीं करवा रहे है। इनका प्रजातंत्र में विश्वास नहीं है। राजस्थान में नगर निकाय के चुनाव नहीं हुए है। सरदारशहर में अविश्वास प्रस्ताव था। एडीएम को लगाया गया और वे अचानक से बीमार पड़ गया। स्टे नहीं मिला तो उन्हें कह दिया कि बीमार पड़ जाए। भरतपुर में डेढ़ साल से चुनाव नहीं करवाए जा रहे है। ये सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट करते हैं। एसीबी अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा के रिश्वत लेते पकड़े जाने पर डोटासरा ने कहा कि मुझे डर लग रहा है कि उनके (बीजेपी) मंत्री और बड़े लोगों का नंबर न आ जाए। ये दोनों हाथों से लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं। ब्यूरोक्रेसी इतनी हावी है कि इनको किसी की परवाह नहीं है। मंत्री किरोड़ीलाल खुद छापेमारी में लगे हुए हैं। छापे ब्यूरोक्रेसी और अधिकारी डालेंगे। मंत्री मॉनिटरिंग करेंगे और बाद में कार्रवाई कोऑपरेटिव के माध्यम से एमपी की खाद, जो नकली पाई गई। उसके करोड़ों रुपए देकर सरकारी मदद देकर बैंकों से लोन दिलाकर दिलाई गई थी। वह कहीं न कहीं किसानों तक पहुंची होगी। अगर किसान ने उस जहर को बो दिया तो उसको क्या मिलेगा। यह जिम्मेदारी तय करने वाला कोई नहीं है। इनके प्रदेशाध्यक्ष कह रहे हैं जो किरोड़ीलाल कर रहे है। वह उनकी पार्टी का काम नहीं है। डोटासरा ने कहा- ये दिशाहीन सरकार है, जो कुछ भी नहीं कर पा रही है। बर्खास्त विधायक कंवरलाल मीणा के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि यह संविधान को नहीं मानने वाले लोग हैं। 2 साल नगर निकाय के चुनाव को हो चुके हैं। चुनाव तक नहीं करवाए जा रहे हैं। परिसीमन के नाम से इन्होंने चुनाव अटका रखे हैं। सूचना मिली है कि उनकी समय सीमा समाप्त होने के बावजूद भी राजेंद्र राठौड़ ने अधिकारियों को बुलाया और कहा कि जो हमने कह दिया, वह कर दो। अधिकारियों ने कहा कि हाईकोर्ट की पालना नहीं करेंगे तो हाईकोर्ट हमारे ऊपर कंटेम्प्ट लगा देगा। तब उन्हें कहा गया कि डेढ़ साल तक चुनाव नहीं करवाने हैं। राजेंद्र राठौड़ का मन है कि 12 महीने डेढ़ साल तक चुनाव नहीं करवाने हैं। यह उसी में लगे हुए हैं कि आगे से कभी चुनाव न हो। जोधपुर में स्कूल के लोकार्पण विवाद पर डोटासरा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कह दिया कि जब मुझे पता लगा तो मैंने ही मना कर दिया। दूसरी बात कहना चाहता हूं कि अगर तीन बार का मुख्यमंत्री अगर किसी स्कूल के उद्घाटन में सम्मान से बुलाया गया। अगर वह चला जाता तो क्या आफत आ जाती? क्या स्काई लैब पड़ जाता? क्या सरकार गिर जाती? क्या स्कूल अछूत हो जाता? सरकार के लोग छोटी संकीर्ण मानसिकता की बात कर रहे हैं। कुएं में ही भांग मिल चुकी है।
June 28, 2025
अजमेर न्यूज़: अजमेर के गंज थाना अंतर्गत चटाइ गंज में रहने वाले राकेश कुमार के मकान में अल सुबह 4:00 बजे अज्ञात चोर ने घुसकर कमरे में टंगे बैग के अंदर रखी 46000 रूपए की नगदी चोरी कर ली और वहां से 8 मिनट के अंदर फरार हो गया। जिस वक्त यह वारदात अंजाम दी गई उसे वक्त घर में राकेश कुमार उसके परिवार के लोग सोए हुए थे। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें चोर मकान के अंदर जाता हुआ और पैसे लेकर निकलता हुआ नजर आ रहा है। गंज थाने के एएसआई असलम खान ने बताया कि राकेश कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
June 28, 2025
अजमेर न्यूज़: पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अजमेर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को दबोचने का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने घुसपैठियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 18 वीं कार्रवाई करते हुए एक और बांग्लादेशी नागरिक को डिटेन किया है। पुलिस ने अब तक दरगाह व उसके आसपास के क्षेत्र से अब तक कुल 43 बांग्लादेशी नागरिकों को दबोचा है। दरगाह थाने के एएसआई दयानन्द शर्मा ने बताया कि एसपी वंदिता राणा के निर्देशन ओर एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ के नेतृत्व में चल रहे अभियान में दरगाह व गंज थाना सहित सीआईडी जोन की संयुक्त टीम बनाई गई है। जिसके प्रभारी दरगाह सीओ लक्ष्मणराम हैं। उक्त टीम ने शुक्रवार को दरगाह बाजार, जालियान कब्रिस्तान, अन्दरकोट, नई सड़क, तारागढ़ की पहाड़ी, सिलावट मोहल्ला, बड़े पीर का चिल्ला, लंगरखाना गली व चश्मा ए नूर तारागढ़ और त्रिपोलिया गेट क्षेत्र से करीब 15 से 20 लोगों को संदिग्ध मानते हुए डिटेन किया। उनसे गहनता से पूछताछ की गई तो उस दौरान सिलावट मोहल्ला में घूमते हुए एक युवक मिला जिसकी भाषा से बांग्लादेशी होने का संदेह हो गया। उससे जब टीम ने गहनता से पूछताछ की तो उसने तुरन्त बांग्लादेशी नागरिक होना स्वीकार कर लिया। उसने स्वयं को कल्लू का मोहल्ला बर्खापन जिला चिटोंग (बांग्लादेश) निवासी मोहम्मद सिद्दिकी पुत्र अब्बु हुसैन बताया। उसने बताया कि वह बांग्लादेश से दर्शाना बॉर्डर से अवैध रूप से प्रवेश कर भारत के पश्चिम बंगाल में आ गया। जहां कुछ समय रहने के बाद वह अजमेर आ गया। यहां पर वह दरगाह के आसपास खुली मजदूरी करने लगा। साथ ही फकीरों के साथ नशा भी करने लगा। बहरहाल पुलिस ने पकड़े गए बांग्लादेशी को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
June 28, 2025
अजमेर न्यूज़: अजमेर, 28 जून। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर ने पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ाई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत पूरे विश्व में मजबूत पहचान रखता है। भारतीयता सब जगह सम्मानित है। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के फ्रांस और जर्मनी की सात दिवसीय संसदीय पद्धतियों की अध्ययन यात्रा से लौटने पर अजमेर में विभिन्न सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने जनता के प्रेम एवं आत्मीय स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा कि अजमेर की जनता के स्नेह ने उन्हें अभिभूत कर दिया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर के बाद अब फ्रांस और जर्मनी की यात्रा का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों के माध्यम से भारत की साख वैश्विक स्तर पर बढ़ी है। फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत के रुख को समर्थन दिया है और राजस्थान सहित भारत के प्रति गहरी सद्भावना प्रकट की है। यात्रा के दौरान एयरस्पेस बंद होने के कारण वापसी में देरी हुई। इस दौरान कतर का भी संक्षिप्त दौरा हुआ। श्री देवनानी ने कहा कि जर्मनी में आमजन की जीवनशैली अत्यंत अनुशासित है। वहां आमजन अधिकतर साइकिल का उपयोग करते हैं। इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है। जर्मनी की चुनाव प्रणाली में मत प्रतिशत के आधार पर प्रतिनिधित्व दिया जाता है। ये भारतीय चुनाव प्रणाली से भिन्न है। उन्होंने बर्लिन दीवार, संग्रहालयों और ऎतिहासिक स्थलों का अवलोकन करते हुए वहां की समृद्ध विरासत और नवाचारों का अनुभव साझा किया। जर्मनी की ऑटोमोबाइल तकनीक को विश्व में अग्रणी बताया। श्री देवनानी ने कहा कि रामचंद्र मिशन जैसे आध्यात्मिक संस्थाओं के माध्यम से वहां भारतीय संस्कृति, मानवता और मातृभाव का संचार किया जा रहा है। भगवान गणेश का भव्य मंदिर भी वहां भारतीयों द्वारा निर्मित किया गया है। यह भारत की परंपरा और संस्कृति का अद्भुत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पर्यावरण, विज्ञान और रोजगार के क्षेत्र में भारत के साथ अनेक समझौते हुए हैं। फ्रांस और जर्मनी में नर्सिंग, प्लंबिंग जैसे क्षेत्रों में भारतीयों के लिए रोजगार के व्यापक अवसर हैं। श्री देवनानी ने कहा कि भारत आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2047 तक भारत को अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में हम सभी को संगठित होकर मातृभाव एवं अपनत्व के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि देश के महान महापुरुषों ने संगठित रहकर अपने पद त्याग कर राष्ट्रहित में कार्य किए। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे विचारशील व्यक्तित्वों के मूल्यों को आत्मसात करना आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अजमेर में विद्युत आपूर्ति के सुदृढ़ीकरण के लिए जीएसएस की स्थापना, पेयजल आपूर्ति के लिए रिज़र्वायर निर्माण सहित अनेक विकास योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। आने वाले समय में अजमेर के विकास कार्य धरातल पर दिखाई देंगे। इस अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
June 28, 2025
अजमेर न्यूज़: शनिवार को सोफिया गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने कानून में प्रदत्त महिलाओं के फंडामेंटल राइट्स की जानकारी देने के लिए महिलाओं और लड़कियों को नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूक किया। इस मौके पर छात्राओं ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और पब्लिक प्लेस में छेड़छाड़ के मामलों में महिलाओं और लड़कियों को अपराध के खिलाफ आवाज उठाने और दोषी को सजा दिलाने की बात नाटक के माध्यम से बड़े ही संवेदनशीलता के साथ समझाइ। छात्राओं ने बताया कि आज के दौर में संविधान और कानून में लड़कियों को अपनी सुरक्षा और अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के कई अधिकार प्राप्त हैं, जरूरत है तो सिर्फ हिम्मत और साहस की ।जिसको लेकर आज अलग-अलग स्थान पर हम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यही अलख जगा रहे हैं कि अबला हूं पर कमजोर नहीं अपने खिलाफ हुए हर जोर-जुल्म की आवाज अब कानून तक जाएगी और दोषी सलाखों के पीछे होंगे।
June 28, 2025
अजमेर न्यूज़: अजमेर, आगरा गेट शिव सागर मंदिर स्थित मराठा कालीन श्री वैभव महालक्ष्मी व श्री पंचमुखी जी मंदिर में भगवान जगन्नाथ के महोत्सव के तहत 50 किलो दही के चावल व 50 किलो खिचड़ी का अटका प्रसाद भगवान को भोग लगाने के पश्चात भक्तों को वितरित किया गया। मंदिर के महंत पंडित प्रकाश चंद शर्मा और पंडित कपिल शर्मा ने बताया की इस अवसर पर भगवान की विशेष आरती की गई। साथ ही भगवान का विशेष श्रृंगार भी किया गया। यह जानकारी पंडित प्रमोद शर्मा ने दी।