Post Views 31
July 8, 2025
फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया पुष्कर की और से आज 8 जुलाई को 551 से ज्यादा बालिकाओ को संपूर्ण शिक्षण सामग्री कक्षा नर्सरी से महाविद्यालय तक वितरित की गई आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सभापति नगर परिषद पुष्कर के श्री कमल जी पाठक, श्री ओम प्रकाश जी गौड अध्यक्ष अखिल भारतीय गौड ब्राह्मण आश्रम, अध्यक्षता श्री सत्यनारायण जी भाटी अध्यक्ष अखिल भारतीय माली सेवा सदन, विशिष्ट अतिथि श्री कैलाश चंद्र जी शर्मा अध्यक्ष श्री पंच गौड विप्र महासभा, श्री अरुण जी वैष्णव जिला प्रवक्ता भा. ज.पा. संस्था के गुरु श्री कैलाश नाथ जी दाधीच के आतिथ्य में हुआ संस्था के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप महर्षि (दीपु) ने सभी का स्वागत ओर अभिनंदन किया इस मौके पर पुष्कर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, पूर्व मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी पूर्व पार्षद धर्मेंद्र नागौरा, शंभू चौहान,रोहन बाकोलिया, मुकेश कुमावत, विष्णु सेन, महेन्द्र सिंह खंगारोत, कमल रामावत, लक्ष्मी पाराशर, लक्ष्मी महर्षि, डिंपल शर्मा, कमल पाराशर नरपत सिंह राजपुरोहित, विजय महर्षि, रविकांत शर्मा, महावीर प्रसाद झांकल सुदर्शन शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
इस अवसर पर माली सेवा सदन के अध्यक्ष सत्यनारायण भाटी ने अपने पूरे कार्यकाल में संस्था के सदन में होने वाले किसी भी कार्यक्रम का शुल्क नहीं लेने की घोषणा की फाउंडेशन की और से आज पाराशर शिक्षा निकेतन को 674500 रूपए, गायत्री कन्या महा विधालय को 287000 रुपये का चेक दिया गया तथा 30 सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को 1500 रुपए प्रत्येक को चेक दिया गया और 200 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई,
कार्यक्रम में गणमान्य लोगों का संस्था के अध्यक्ष दीपु महर्षि ने माल्यार्पण कर स्वागत भाषण दिया।मुख्य अतिथि कमल जी पाठक सत्यनारायण जी भाटी ओम प्रकाश जी गौड कैलाश चंद्र जी शर्मा अरुण जी वैष्णव ने संस्थाके सराहनीय कार्यो की सराहना करते हुए उदभोदन में कहा संस्था सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यो के साथ ही सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सार्थक करने में जुटी हुई है।संस्था के गुरु पण्डित कैलाश नाथ ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।संस्था के अध्यक्ष दीपू महर्षि ने बताया कि संस्था लगातार 22 वर्षो से बालिकाओ को निशुल्क शिक्षण सामग्री प्रदान कर शिक्षा प्रदान कर रही है।मौजूदा समय में 551 से ज्यादा बालिकाओ को शिक्षा प्रदान करवाई जा रही है।कार्यकर्म का संचालन सोमरत्न आर्य ने किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved