Post Views 41
July 12, 2025
भगवान वेणुगोपाल का 81 कलशों से हुआ ज्येष्ठाभिषेक
पुष्कर•श्री वेणुगोपाल पुराना रंगनाथ मंदिर में आज भगवान वेणुगोपाल भगवान समेत 44 देवी देवताओं का दक्षिण शैली के पुजारियों ने 81 कलशों से ज्येष्ठाभिषेक किया ।मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सृष्टि मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सुबह 8 बजे से ही भगवान वेणुगोपाल, रंगनाथ भगवान समेत लक्ष्मीजी एवं सभी देवी देवता का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ज्येष्ठाभिषेक शुरू हो गया जो दोपहर 2 बजे तक जारी रहा । शाम 7.30 बजे भगवान के मनमोहक श्रृंगार कर झांकी सजाई जायेगी। तथा आरती कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जायेगा ।व्यस्थापक सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि ठाकुर जी को चार माह की भीषण गर्मी से शीतलता प्रदान करने के लिये यह आयोजन किया जाता है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved