Post Views 51
July 13, 2025
नागौर के सहदेव अपहरण और हत्याकांड में 9 वें आरोपी की गिरफ्तारी, पुलिस ने मेड़ता से पीछा करते हुए अजमेर में दबोचा, अब तक इस हत्याकांड में 9 आरोपी पहुंच चुके हैं जेल की सलाखों के पीछे
अजमेर नागौर के सहदेव अपहरण और हत्याकांड के प्रकरण में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी सहदेव की हत्या के समय घटन स्थल पर मौजूद था और सहदेव का चाचा ससुर, यानि करिश्मा का छोटा चाचा है।
गौरतलब है कि नर्सिंग की परीक्षा देने अपने दोस्त के साथ अजमेर आए सहदेव का अजमेर के केंद्रीय बस स्टैंड से उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वह परीक्षा देकर वापस गांव लौट रहा था।
करिश्मा के परिवार वालों ने बस स्टैंड से ही उसका अपहरण किया और रास्ते में पीट-पीटकर हत्या कर दी ओर शव को नागौर के जायल के एक गांव के खेत में शव फेंक कर फरार हो गए।अब तक इस मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी शम्भूसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तेजासर निवासी रामनिवास है। वह मर्डर के समय मास्टर माइंड रामकिशोर चौधरी (करिश्मा का चाचा) और कैंपर चालक कैलाश राम के साथ मौके पर मौजूद था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और उसका फोन भी सर्विलांस पर लगा रखा था। फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मेड़ता से उसका पीछा किया और अजमेर में उसे दबोच लिया।
पुलिस अब तक इस मामले में करिश्मा के पिता बस्तीराम चौधरी, चाचा रामकिशोर चौधरी, रामप्रसाद चौधरी, बहन ललिता चौधरी, जीजा महिपाल चौधरी, रिश्तेदार ओमप्रकाश, करिश्मा के पूर्व पति का चाचा कुन्नाराम, कैम्पर चालक कैलाश राम को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपी रामनिवास को पुलिस पूछताछ कर न्यायालय में पेश करेगी।
करिश्मा नागौर के धारणा गांव की रहने वाली थी। महज 11-12 साल की थी, तब माता-पिता और परिवार वालों ने उसका बाल विवाह कर दिया था। उसने बाल विवाह स्वीकार नहीं किया था। तरनाऊ गांव में नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान कॉलेज में पढ़ाने वाले टीचर सहदेव भाकर से उसे प्यार हो गया था। तब सहदेव के साथ जीवन बिताने की कसमें खाईं थी। उसके बाद सहदेव भाकर के घर रातंगा गांव में ही दोनों लिइन में रहने लगे थे।इस सम्बन्ध से करिश्मा के परिवार वाले खासे नाराज थे।
करिश्मा के परिवार ने सहदेव को जान से मारने की धमकी दी थी। 13 जून को सुबह सहदेव और उसका दोस्त हरेंद्र अजमेर में नर्सिंग भर्ती का एग्जाम देने आए थे। एग्जाम के बाद वो दोनों घर लौटने के लिए दोपहर 1 बजे अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे थे। यहां से ही सहदेव का किडनैप कर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के चंद दिन बाद ही 26 जून को करिश्मा ने भी सहदेव के घर में सुसाइड कर लिया था।
अपनी इज्जत,आन बान,शान बचाने के नाम पर लिए गए इस इन्तकाम में सोचो तो किस को क्या मिला?एक जवान युवक की हत्या कर दी गई, उसकी हत्या के आरोप में एक हंसता खेलता पूरा परिवार हत्या के आरोप में आज जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया तो वही जिस लड़की के पीछे हत्या की गई थी उस लड़की ने भी अपनी जान दे दी।समाज में दरकते रिश्तों में आखिर मिला तो किसको क्या मिला। सिवाय दुःख, तकलीफ़,संताप, पश्चाताप?
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved