Post Views 21
July 13, 2025
पुष्कर में सामाजिक एवं जनकल्याणकारी सेवा कार्यों में अग्रणी सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद् राजस्थान (मध्य) प्रान्त की सत्र 2025-26 की द्वितीय प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक आज पुष्कर में विधिवत रूप से संपन्न हुई। यह बैठक माहेश्वरी सेवा सदन, पुष्कर में रविवार प्रातः 10:30 बजे प्रारम्भ हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राधेश्याम सोमानी ने की, केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रुप में राष्ट्रीय सह-संयोजक (पर्यावरण) मुकन सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।
मंचासीन अतिथियों प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, प्रान्तीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, प्रान्तीय वित्त सचिव अमित सोनी, तथा पर्यावरण संयोजक (रीजन) दिलीप पारीक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ मां भारती एवं युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् गायन के साथ हुआ। तत्पश्चात् बैठक में मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श एवं निर्णय लिए गए प्रथम प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। प्रान्तीय वित्त सचिव अमित सोनी ने वित्तीय स्थिति का त्रैमासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रत्येक शाखा प्रभारी ने अपनी शाखा की गतिविधियों का त्रैमासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा कर रणनीति तय की गई। गतिविधि संयोजकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की उपलब्धियों व आगामी योजनाओं पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रान्तीय संगठन सचिव ने शाखाओं की वर्तमान स्थिति का विश्लेषण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। प्रान्तीय महासचिव ने समग्र त्रैमासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संगठन की प्रगति पर प्रकाश डाला। अन्य विविध विषयों पर प्रान्तीय अध्यक्ष की अनुमति से विचार-विमर्श हुआ। बैठक में राष्ट्रीय सह-संयोजक मुकन सिंह राठौड़ ने पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और राष्ट्र सेवा जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देते हुए परिषद की गतिविधियों को जनभागीदारी एवं नवाचार से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में राजस्थान (मध्य) प्रान्त की विभिन्न शाखाओं—भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, ब्यावर, पुष्कर, नसीराबाद, केकड़ी, एवं किशनगढ़—से प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया और संगठन की मजबूती हेतु समर्पित भाव से संवाद किया। बैठक का समापन राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ हुआ। सभी उपस्थितजनों ने परिषद के उद्देश्यों को साकार करने हेतु संकल्प लिया। इस अवसर पर पुष्कर शाखा कार्यकारिणी को प्रान्तीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी द्वारा शपथ दिलाई गई।
बैठक में स्वास्थ्य पहल कार्यक्रम के अन्तर्गत 5 अगस्त 2025 को एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत एक ही दिन मैं एक लाख बालिकाओं के स्वास्थ्य जांच हेतु प्रभारियों को दायित्व दिया गया।बैठक के अंत में जिला सहसमन्वयक मोहित पाराशर एवं शाखा अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर पाराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved