Post Views 31
July 13, 2025
वरूण सागर रोड़ स्थित आदित्य नगर में क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत एवं निर्माण कार्य शुरू
अजमेर, 13 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने जिला कलक्टर को वरूण सागर रोड़ स्थित आदित्य नगर में बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई पुलिया के अविलंब निर्माण के निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत एवं निर्माण कार्य रविवार को शुरू करवाया दिया गया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पिछले दिनों वरूण सागर रोड़ पर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के सामने स्थित हैआदित्य नगर में बनी पुलिया पानी के तेज बहाव के कारण टूट गई थी। इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस पुलिया के टूटने के कारण आदित्य नगर एवं डिफेंस कॉलोनी की आवाजाही मुख्य सड़क से बंद हो गई। इसके कारण महिलाएं एवं स्कूल कॉलेज आने जाने वाले विद्यार्थी परेशान हो रहे है। पुलिया का निर्माण अविलम्ब कराया जाए। जिला कलक्टर द्वारा शीघ्र ही अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश देते हुए रविवार को क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत एवं निर्माण कार्य शुरू करवाया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved