Post Views 11
July 12, 2025
राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह का अजमेर पहुंचने पर शहर महिला कांग्रेस के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत,
गढ़वाल पैलेस में अजमेर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बुंदेल का पदभार ग्रहण समारोह
अजमेर के तोपदड़ा स्थित गढ़वाल पैलेस में शनिवार को नारी न्याय सम्मेलन एवं शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बुंदेल के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पूर्व RTDC अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी द्रौपदी कोली, लोकसभा अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, महेंद्र सिंह रलावता, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी,पूर्व विधायकगण, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर शहर महिला कांग्रेस के अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल को प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह ने साफा माला पहना कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मीडिया से बात करते हुए सारिका सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में महिलाओं के सम्मान में महिला न्याय को लेकर पूरे देश भर में जगह-जगह सम्मेलन किया जा रहे हैं। उन्होंने सैनिटरी पैड के ऊपर राहुल गांधी के चित्र के बारे में कहा कि भाजपा आईटी सेल द्वारा फेक वीडियो बनाकर राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है जिसके खिलाफ कांग्रेस द्वारा भाजपा नेताओं और आईटी सेल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का फोटो सैनिटरी नैपकिन के पैकेट के ऊपर है ना कि अंदर भाजपा अपनी ओछी मानसिकता से कांग्रेस को नीचा दिखाने की कोशिश करती है लेकिन दिखा नहीं पाती।
वहीं शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल ने कहा कि उन्हें प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो पद प्रदान किया गया है वह उस पद के माध्यम से अजमेर शहर की समस्त महिलाओं की पीड़ा को सुनेंगी और उन्हें रोजगार सहित न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने (रामसेतु )सहित शहर के ज्वलंत मुद्दों को लेकर ट्रिपल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधा। एलिवेटेड रोड (रामसेतु) केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना में करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से बनी तत्समय जो नक्शा बनाया गया तब उस पर अजमेर उतर से विधायक वासुदेव देवनानी जी व अजमेर दक्षिण की विधायक अनीता भदेल के हस्ताक्षर है । नगर निगम भाजपा की देखरेख में निर्माण हुआ जो अब बेतुकी बयान बाजी कर जनता को गुमराह कर पल्ला झाड़ रहे है। बिना संकोच के अजमेर की जनता से माफी मांगकर आगे अजमेर के विकास का मॉडल बनाकर दिखाईए।
ऐसा नहीं चलेगा कि मीठा मीठा गप्प और कड़वा कड़वा थू। आप इतने बड़े पद पर अजमेर की जनता के आशीर्वाद से पहुंचे हो अब बदले की राजनीति करना बंद कीजिए , विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा के अनुकूल आचरण कीजिए । अगर कांग्रेस पार्टी एलिवेटेड पुलिया ,सेवन वंडर या फिर किसी भी कार्य में दोषी है तो बेफिक्र होकर जांच कीजिए ,भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों में डालिए कौन रोक रहा है । हमारा तो स्पष्ट कहना है इन सब प्रकरणों में ज्यूडिशियल इंक्वायरी करवाइए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके । अब एक दूसरे पर छींटाकशी दोषारोपण बंद होना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जनता ने तीनों स्तरों पर भाजपा को मौका दिया लेकिन बदले में मिला सिर्फ बदहाली, टूटी सड़कें, गंदगी और बेरोजगारी। शहर की बुनियादी सुविधाएँ दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही हैं। सीवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था की हालत यह है कि हर वर्ष बारिश में शहर जलमग्न हो जाता है। वर्षों से अधूरे ड्रेनेज प्रोजेक्ट्स या तो बंद पड़े हैं या बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं। टूटी-फूटी सड़कों और ट्रैफिक जाम से आम आदमी त्रस्त है।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी स्थिति चिंताजनक है। इसी प्रकार सामाजिक न्याय के मोर्चे पर भी स्थिति संतोषजनक नहीं है। दलित, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हो रहे भेदभाव और अन्याय की घटनाएँ चिंताजनक हैं और सरकार इन पर चुप्पी साधे हुए है।
धर्मेन्द्र राठौड़ ने इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से सीधा सवाल किया कि जब पिछले 22 वर्षों से वे अजमेर से विधायक रहे हैं, मंत्री पद भी संभाला है और वर्तमान में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष हैं, तो शहर की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि अब बहानेबाज़ी और दोषारोपण की राजनीति नहीं चलेगी। यदि कांग्रेस शासन में कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो ज्यूडिशियल इंक्वायरी करवाई जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए, लेकिन जनता को गुमराह करना बंद किया जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved