Post Views 21
July 8, 2025
नसीराबाद रोड नगरा मुख्य मार्ग पर प्राचीन रोकडिया हनुमान मंदिर को लेकर दो पक्षों में विवाद, हिंदूवादी संगठनों ने की समझाइश
अलवर गेट थाना अंतर्गत नसीराबाद रोड नगरा इलाके में मुख्य मार्ग पर स्थित प्राचीन रोकडिया हनुमान मंदिर की बारिश के दौरान छत की पट्टियां टूट जाने के बाद मंदिर के कर्ताधर्ता जब उसकी रिपेयर करने पहुंचे तो मंदिर के पास में रहने वाली महिला ने विरोध शुरू कर दिया ।
इसके बाद हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और समझाइश की गई। सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच समझाइश कर बीच का रास्ता निकालना को कहा।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी का कहना है कि मंदिर काफी प्राचीन है और आसपास के लोगों की काफी आस्था है, यहां रेलवे में कार्यरत कर्मचारी भी मंदिर में आस्था रखते हैं और पूजा अर्चना करने के बाद ही कार्यालय जाते हैं। ऐसे में पड़ोस में रहने वाली महिला जिसका बुटीक है वह चाहती है कि यह मंदिर यहां से हट जाए और उसकी दुकान का रास्ता साफ हो जबकि यह मंदिर काफी प्राचीन है जिसे यहां से नहीं हटाया जा सकता। यहां सिद्ध हनुमान और भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा स्थित है जो अनेकों लोगों की आस्था का केंद्र है और लोगों की मनोकामनाएं यहां पूर्ण होती है।
हम यहां पट्टी लगाने की भी बात नहीं कर रहे हम यहां पर कोई दुर्घटना ना हो इसलिए बारिश के दौरान मंदिर की छत पर चद्दर लगाकर उसे ढकने की बात कर रहे हैं, जिसमें भी उसे आपत्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू का दुश्मन कोई ओर नहीं हिंदू का दुश्मन हिंदू ही है यही बात है जो हिंदुओं को एक नहीं होने देती। अपने ही आराध्य के प्रति इतना द्वेष भाव रखना हम हिंदुओं को कहां ले जाएगा यह देखना होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved