Post Views 11
July 8, 2025
क्लॉक टावर थाना अंतर्गत संत फ्रांसिस अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक की बरामद, अदालत के आदेश पर भेजा जेल
क्लॉक टावर थाना अंतर्गत संत फ्रांसिस अस्पताल के बाहर से 25 मई 2025 को अजय नगर निवासी गौतम वर्मा की बाइक चोरी हो गई थी। जिस पर उसने 27 मई को क्लॉक टावर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक चोर की तलाश शुरू की। क्लॉक टावर थाने के एएसआई रणवीर सिंह ने बताया कि 6 जुलाई को सिविल लाइंस थाने में एक चोर पकड़ा गया जिसने क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के संत फ्रांसिस अस्पताल से भी बाइक चोरी की वारदात कबूल की इसके बाद उसे सिविल लाइंस थाना पुलिस द्वारा अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए उक्त चोर को जेल से गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक RJ 01- SW 6857 बरामद कर ली गई। पकड़े गए अभियुक्त का नाम हितेश पुत्र जगदीश सरगरा है जो की मूलतः मारवाड़ जिला पाली का रहने वाला है और हाल तोपदड़ा में किराए का मकान लेकर चोरी चकारी की घटनाएं अंजाम देता है। अपने शौक को पूरा करने के लिए बाइक चुराकर ओने पौने दाम में बेच देता है। आज अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उसे वापस से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved